“_id”:”66fef038d290ae4de9072755″,”slug”:”chilli-wali-ramlila-will-be-staged-from-6th-october-hisar-news-c-127-1-shsr1016-123232-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: 6 अक्तूबर से शुरू होगा चिल्ली वाली रामलीला का मंचन”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 04 Oct 2024 12:57 AM IST
Trending Videos
फतेहाबाद। ऐतिहासिक श्रीराम सेवा समिति चिल्ली वाली रामलीला के 97वें मंचन का शुभारंभ 6 अक्तूबर रविवार को होगा। इसके लिए समिति के प्रधान धर्मपाल बुढलाडिया की अध्यक्षता में श्रीश्याम मंदिर में परंपरा के अनुसार 125 ग्राम का एक चांदी का सिक्का पूरे मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा हेतु रखा गया। जो की रामलीला के समापन विजयादशमी के दिन तक पूजित किया जाएगा। विजयादशमी के दिन जो भी भक्त इस सिक्के की सहयोग राशि देकर प्राप्त करेगा, वो उसी से भगवान राम का राजतिलक करेगा। इस अवसर पर समिति के सचिव ज्ञानचंद मित्तल, कैशियर संजय गोयल, डॉ.सुभाष शर्मा, सह सचिव पूर्णचंद सिंगला, निदेशक विनोद गर्ग नानू, अशोक जिंदल, मैनेजर चेतराम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: 6 अक्तूबर से शुरू होगा चिल्ली वाली रामलीला का मंचन