in

पीएम मोदी का हरियाणा दौरा: जोरों-शोरों से चल रही तैयारियां, 170 एकड़ में होगा कार्यक्रम, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था Latest Haryana News

पीएम मोदी का हरियाणा दौरा: जोरों-शोरों से चल रही तैयारियां, 170 एकड़ में होगा कार्यक्रम, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था Latest Haryana News

[ad_1]

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर ज्योतिसर तीर्थ के समीप 25 नवंबर को होने वाले समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन से लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी व प्रदेश सरकार की ओर से करीब 170 एकड़ एरिया में यह आयोजन बेहद खास रूप में मनाए जाने की योजना है। इसी दृष्टि से ही तैयारियां भी की जा रही हैं। राजस्थान से लेकर उत्तरप्रदेश तक के सैंकड़ों श्रमिक व कारीगर दिन-रात एक किए हुए हैं। जहां धान कटाई के बाद ज्योतिसर व इंदबड़ी गांव के दर्जनों किसानों की इस जमीन पर 200 बाई 700 मीटर के मुख्य पंडाल के अलावा 30 बाई 60 मीटर में गुरु तेग बहादुर व उनके परिवार के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, 100 बाई 200 मीटर में वीआईपी लॉज, 40 एकड़ में पार्किंग से लेकर, तीन हेलिपेड, दो लंगर हॉल के अलावा वीवीआईपी लॉज तक तैयार किए जा रहे हैं।

Trending Videos

किसानों की बल्ले-बल्ले भी, चिंता में भी डूबे

धान कटाई के साथ ही कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने यह जमीन किराए पर ले ली है, जिसकी एवज में 61 हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाना तय किया गया है। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर से पहले किसानों को तय रकम जारी कर दी जाएगी। ऐसे में जहां किसानों की बल्ले-बल्ले है वहीं वे चिंता में भी डूबे दिखाई देने लगे हैं। किसानों का कहना है कि वे कार्यक्रम के बाद दूसरी फसल कर पाएंगे, जिससे दोहरा फायदा होगा लेकिन दोबारा से खेत को उसी रूप में तैयार करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा।

10 फीट ऊंचे स्टेज पर सजेगा गुरू ग्रंथ साहिब

मुख्य पंडाल में ही 10 फीट ऊंचे स्टेज पर गुरु ग्रंथ साहिब सजाया जाएगा। मुख्य मंच के एक ओर प्रदेश भर के मंत्री व अन्य वीआईपी के बैठने के लिए मंच बनाया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर एचएसजीएमसी के सभी 49 सदस्यों के लिए मंच तैयार किया जाएगा। यहां अन्य सिख नेता व वीआईपी भी बैठ सकते हैं। सभी तैयारी पीएमओ के दिशा-निर्देशानुसार की जा रही है।

[ad_2]
पीएम मोदी का हरियाणा दौरा: जोरों-शोरों से चल रही तैयारियां, 170 एकड़ में होगा कार्यक्रम, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

SCO बैठक, मॉस्को में पुतिन से मिले जयशंकर:  भारतीय विदेश मंत्री बोले- अपने लोगों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे Today World News

SCO बैठक, मॉस्को में पुतिन से मिले जयशंकर: भारतीय विदेश मंत्री बोले- अपने लोगों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे Today World News

Hisar News: अब रोवर मशीन से होगा जमीन का सीमांकन  Latest Haryana News

Hisar News: अब रोवर मशीन से होगा जमीन का सीमांकन Latest Haryana News