in

बिपाशा बुस की ये ‘सहेली’, 9 साल तक पति से झेलती रहीं मारपीट, 54 की उम्र में भी 25 की दिखती है ये हसीना Latest Entertainment News

बिपाशा बुस की ये ‘सहेली’, 9 साल तक पति से झेलती रहीं मारपीट, 54 की उम्र में भी 25 की दिखती है ये हसीना Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी कुछ झेला है. एक्टिंग में उनका करियर सफल रहा है. लेकिन असल जिंदगी में उनकी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है. बिपाशा बसु संग फिल्म में नजर आ चुकी श्वेता के लिए उम्र बस एक नंबर है.

नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक्टिंग की दुनिया की वो जानी मानी हस्ती रही हैं. जिन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत संघर्ष किया है. आज भले ही वह अपनी खूबसूरती और टैलेंट की वजह से मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं. लेकिन कभी एक्ट्रेस को कड़ा संघर्ष भी करना पड़ा था.

Shweta Tiwari

साल 2000 से 2024 तक श्वेता ने अपने करियर में कई टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है. उन्होंने टेलीविजन ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने दमदार अभिनय से एक खास पहचान बनाई हुई है और दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से नहीं बल्कि ट्रैवल एजेंसी से की थी.उस वक्त उन्हें 500 रुपए मिलते थे. उन्होंने अपनी अब तक की जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन कभी हार नहीं मानी है और आज उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने का लोग सिर्फ सपना देखते हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Shweta Tiwari fashion tips, Shweta Tiwari style guide, Shweta Tiwari jeans look, Shweta Tiwari saree style, Shweta Tiwari western outfits, Shweta Tiwari ethnic looks, Bollywood actress fashion tips,

श्वेता तिवारी को असली पहचान एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर मिली थी. इसके बाद ‘बिग बॉस’ का खिताब जीतने के बाद उनके करियर को नई दिशा मिली.

Shweta Tiwari

रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग भी उन्होंने काम किया था. अपने 23 साल के करियर में उन्होंने कुल 5 फिल्में की है. वहीं 2004 में श्वेता तिवारी ने जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के साथ फिल्म ‘मदहोशी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

Shweta Tiwari, श्वेता तिवारी, Shweta Tiwari personal life, Shweta Tiwari divorce, Shweta Tiwari Raja Chaudhary, shweta chaudhary Cezanne Khan, shweta chaudhary cezanne khan affair news, Shivani Gosain,शिवानी गोसाईं, शिवानी गोसाईं ने श्वेता तिवारी के अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

मदहोशी में वह जॉन अब्राहम की मदद करती नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने बिपाशा बसु की सहेली तबस्सुम का किरदार निभाया था. फिल्म में उनका किरदार भले ही छोटा था. लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल जीता.

Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी ने पहली शादी साल 1998 में राजा चौधरी से की थी. उनकी ये शादी ज्यादा कामयाब नहीं हो सकी. श्वेता ने उन पर शराब पीने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे. लेकिन बेटी पलक की वजह से वह ये रिश्ता चला रही थीं. 9 साल तक वह घरेलु हिंसा झेलती रही. लेकिन मारपीट और परेशानियों के बाद साल 2007 में उन्होंने इस शादी से तलाक की अर्जी दे दी. 2012 में दोनों का तलाक हो गया.

Shweta Tiwari

इसके बाद श्वेता ने साल 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की. लेकिन उनकी ये शादी भी असफल रही. आज श्वेता सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों के साथ जिंदगी गुजार रही हैं. लेकिन उनकी खूबसूरती तो आज भी कम नहीं हुई है. आज 45 की उम्र में भी वह महज 25 की लगती हैं. उम्र जैसे उनके लिए महज एक नंबर बन गई हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बिपाशा बुस की ये ‘सहेली’, 9 साल तक पति से झेलती रहीं मारपीट

[ad_2]
बिपाशा बुस की ये ‘सहेली’, 9 साल तक पति से झेलती रहीं मारपीट, 54 की उम्र में भी 25 की दिखती है ये हसीना

UN COP30 publishes draft Belem Political Package; negotiations on climate change enter last phase Today World News

UN COP30 publishes draft Belem Political Package; negotiations on climate change enter last phase Today World News

करनाल: जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन, संगीत गायन में आरोही ने हासिल किया पहला स्थान Latest Haryana News

करनाल: जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन, संगीत गायन में आरोही ने हासिल किया पहला स्थान Latest Haryana News