in

Sonipat: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, दूसरी जगह ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से युवक ने तोड़ा दम Latest Haryana News

Sonipat: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, दूसरी जगह ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से युवक ने तोड़ा दम Latest Haryana News

[ad_1]


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर सांदल कलां स्टेशन के पास रविवार शाम को रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दोपहर बाद गीता जयंती एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रात को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

Trending Videos

जीआरपी से जांच अधिकारी सरिता देवी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सांदल कलां स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा है। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की पहचान सांदल कलां निवासी 30 वर्षीय दीपक के रूप में हुई। दीपक दोपहर बाद किसी कार्य से घर से निकले थे।

सांदल कलां स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन संख्या 14507 बठिंडा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। वह गन्नौर में निजी सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे। हाल समय में परिवार के साथ गांव सांदल कलां में रह रहे थे।

दीपक अपने पीछे पिता केवल सिंह, माता, पत्नी शिल्पा व तीन साल के बेटे विक्रांत को छोड़ गए। पुलिस ने सोमवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के गांव मथाली निवासी 32 वर्षीय बनीराम अपने चाचा व अन्य एक परिचित के साथ कुरुक्षेत्र से खजुराहो जाने के लिए ट्रेन संख्या 11842 गीता जयंती एक्सप्रेस में सवार हुए। सोनीपत पहुंचने पर अचानक बनीराम की तबीयत बिगड़ गई। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

रात करीब 8 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि बनीराम चंडीगढ़ में दर्जी का काम करते थे। उनका परिवार माता-पिता, पत्नी व दो बच्चे फिलहाल गांव में रह रहे हैं।

[ad_2]
Sonipat: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, दूसरी जगह ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से युवक ने तोड़ा दम

Sonipat News: मुख्य बाजार में रविवार को नहीं होती सफाई Latest Haryana News

Sonipat News: मुख्य बाजार में रविवार को नहीं होती सफाई Latest Haryana News

KKK14: नियति फतनानी-निम्रत कौर हुए एलिमिनेट, इन 5 कंटेस्टेंट्स को मिली फिनाले में जगह, कौन होगा विनर? लगे कयास Latest Entertainment News

KKK14: नियति फतनानी-निम्रत कौर हुए एलिमिनेट, इन 5 कंटेस्टेंट्स को मिली फिनाले में जगह, कौन होगा विनर? लगे कयास Latest Entertainment News