in

आंद्रे रसल को लेने के लिए भिड़ेंगी ये 3 टीमें, IPL मिनी ऑक्शन में लग सकती है सबसे बड़ी बोली! Today Sports News

आंद्रे रसल को लेने के लिए भिड़ेंगी ये 3 टीमें, IPL  मिनी ऑक्शन में लग सकती है सबसे बड़ी बोली! Today Sports News

[ad_1]


IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से ठीक पहले कोलकाता नाइटराइडर्स का बड़ा फैसला सामने आया है. फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के धमाकेदार ऑलराउंडर आंद्रे रसल को रिलीज कर दिया है. वही रसल जिन्हें KKR ने 2014 में अपने साथ जोड़ा था और तब से वह टीम की पहचान बन चुके थे. 11 साल तक केकेआर की जर्सी पहनने के बाद अब रसल पहली बार नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

उनकी विस्फोटक हिटिंग, मैच फिनिशिंग और विकेट चटकाने की क्षमता को देखते हुए कई टीमें उन पर बड़ी बोली लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं. ऐसे में आइये देखते हैं वे 3 टीमें जो IPL 2026 Auction में रसल पर पूरा पर्स खाली करने का इरादा रख सकती हैं.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स पिछले कुछ सीजन में अपनी बैलेंस्ड टीम बनाने में संघर्ष करती दिखी है, खासकर विदेशी ऑलराउंडर की कमी उन्हें हमेशा खलती रही है. रसल इस खाली जगह को न सिर्फ भर सकते हैं बल्कि टीम का खेल पूरी तरह बदल सकते हैं. 

दिल्ली के मैदानों का छोटा साइज रसल की हिटिंग स्टाइल के लिए परफेक्ट है. वह कुछ ही ओवरों में मैच का रूख पलटने का दम रखते हैं. ऐसे में DC नीलामी में उन पर आक्रामक बोली लगा सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स 

CSK ने मिनी ऑक्शन से पहले कई बड़े नाम रिलीज कर बड़ा सबको हैरान कर दिया है. रविंद्र जडेजा और सैम करन जैसे ऑलराउंडरों के जाने से टीम के मिडल ऑर्डर और बॉलिंग दोनों में एक बड़ी जगह खाली हो गई है. चेन्नई को हमेशा ऐसा खिलाड़ी चाहिए होता है जो दबाव में मैच फिनिश कर सके और जरूरत पड़ने पर 2–3 ओवर गेंदबाजी भी कर दे. रसल इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं. धोनी और रसल की जोड़ी मैदान में धमाल मचा सकती है, और यही वजह है कि CSK उन पर भारी बोली लगाने का जोखिम उठा सकती है.

पंजाब किंग्स 

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करके यह साफ कर दिया कि वे एक नए विदेशी ऑलराउंडर की तलाश में हैं. रसल का टी20 एक्सपीरियंस और उनका “गेम-चेंजर” टैग पंजाब को जरूर आकर्षित करेगा. PBKS की टीम अक्सर मैच फिनिशर की कमी से जूझती है और रसल की मौजूदगी उन्हें वह ताकत दे सकती है, जिसकी उन्हें सालों से तलाश थी.

[ad_2]
आंद्रे रसल को लेने के लिए भिड़ेंगी ये 3 टीमें, IPL मिनी ऑक्शन में लग सकती है सबसे बड़ी बोली!

VIDEO: गुरुग्राम सेक्टर 85 में ढांचा टूटा, विरोध के बाद सोसाइटी में मंदिर के लिए फिर मिली नई जगह  Latest Haryana News

VIDEO: गुरुग्राम सेक्टर 85 में ढांचा टूटा, विरोध के बाद सोसाइटी में मंदिर के लिए फिर मिली नई जगह Latest Haryana News

ऑटोमैटिक या मैन्युअल! आखिर कौन सा है असली बचत करने वाला गीजर? जवाब जानकर दंग रह जाएंगे Today Tech News

ऑटोमैटिक या मैन्युअल! आखिर कौन सा है असली बचत करने वाला गीजर? जवाब जानकर दंग रह जाएंगे Today Tech News