in

PM Modi US Visit Live: UN में “समिट ऑफ द फ्यूचर” को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा-वैश्विक संस्थाओं में सुधार जरूरी – India TV Hindi Today World News

PM Modi US Visit Live: UN में “समिट ऑफ द फ्यूचर” को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा-वैश्विक संस्थाओं में सुधार जरूरी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : ANI
संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते पीएम मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएन में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित कर रहे हैंं। पीएम मोदी ने कहा कि अभी-अभी भारत में जून में मानव के इतिहास में दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में जनता ने हमें तीसरी बार लगातार देश की सेवा का मौका दिया है। आज मैं उन्हीं की आवाज को पहुंचाने के लिए आज यहां आपके सामने आया हूं। जब हम ग्लोबल फ्यूचर की बात कर रहे हैं तो ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच सबसे प्रथम होनी चाहिए। सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए हमें मानव कल्याण फूड, स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित करना होगा।

भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर हमने दिखाया है। सतत विकास से सफलता संभव है। सफलता के अपने इस अनुभव को हम ग्लोबल साउथ के साथ साझा करने को तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  वैश्विक शांति और विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में सुधार जरूरी है। रिफॉर्म इज द की टू रिलेवेंस। अफ्रीकन यूनियन में नई दिल्ली में जी-20 में स्थाई सदस्यता दिलाना इसी दिशा में एक कदम था। वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक तरफ आतंकवाद बड़ा खतरा है तो दूसरी तरफ साइबर क्राइम, मैरीटाइम सुरक्षा, स्पेस जैसे अनेक संघर्ष के क्षेत्र हैं। इन सभी विषयों पर मैं जोर देकर कहूंगा कि ग्लोबल एक्शन जरूरी है।  


संयुक्त राष्ट्र में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “प्रौद्योगिकी के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के लिए संतुलित विनियमन की आवश्यकता है। हमें ऐसे वैश्विक डिजिटल शासन की आवश्यकता है, जिसमें राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्य रहे। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर एक पुल होनी चाहिए न कि बाधा।”

 

 

Latest World News



[ad_2]
PM Modi US Visit Live: UN में “समिट ऑफ द फ्यूचर” को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा-वैश्विक संस्थाओं में सुधार जरूरी – India TV Hindi

Anura Kumara Dissanayake sworn in; says he is no magician  Today World News

Anura Kumara Dissanayake sworn in; says he is no magician  Today World News

EPFO: इन गलतियों की वजह से खारिज हो जाता है ईपीएफ क्लेम, जरा सी सावधानी से नहीं होगी दिक्कत Business News & Hub

EPFO: इन गलतियों की वजह से खारिज हो जाता है ईपीएफ क्लेम, जरा सी सावधानी से नहीं होगी दिक्कत Business News & Hub