“_id”:”66f1069ef725e98eb30332cd”,”slug”:”retired-bank-manager-murdered-in-hisar-2024-09-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar: रिटायर्ड बैंक मैनेजर की गला काट कर हत्या , स्कूटी पर लाैट रहे थे घर, सेक्टर 33 के पास हुई वारदात”,”category”:”title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”
70 वर्षीय पूर्व बैंक मैनेजर विजय कुमार आहूजा सेक्टर 33 में रहते हैं। रविवार को वह प्रीति नगर मंदिर में पूजा पाठ के लिए गए थे। देर रात करीब 10.15 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने घर की ओर आ रहे थे। जब नाके के पास पहुंचे तो अज्ञात हमलावरों ने उनकी गला काट कर हत्या कर दी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिसार के सेक्टर 33 में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की गला काट कर हत्या कर दी गई है। 70 वर्षीय विजय कुमार आहूजा रविवार देर रात अपनी स्कूटी पर घर आ रहे थे। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय पूर्व बैंक मैनेजर विजय कुमार आहूजा सेक्टर 33 में रहते हैं। रविवार को वह प्रीति नगर मंदिर में पूजा पाठ के लिए गए थे। देर रात करीब 10.15 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने घर की ओर आ रहे थे। जब नाके के पास पहुंचे तो अज्ञात हमलावरों ने उनकी गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। स्कूटी को अपने कब्जे में लिया। फोरेंसिक साइंस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
[ad_2]
Hisar: रिटायर्ड बैंक मैनेजर की गला काट कर हत्या , स्कूटी पर लाैट रहे थे घर, सेक्टर 33 के पास हुई वारदात