[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
नीलोखेड़ी। श्री बजरंग सेवा दल की ओर से पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन करते हुए स्वामी हरिहर मुद्गल महाराज ने कहा कि पितृ सर्वथा पूज्यनीय हैं। देवपूजा से भी पहले पितृ पूजा करने से अभिप्राय यही है कि किसी भी तरह के मांगलिक आयोजन से पूर्व पितृों का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा की जाती है। कथा से पूर्व नगर में कलशयात्रा का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि यदि हमने मानवजीवन की सार्थकता को सिद्ध करना है और भगवद्कथा को अपने जीवन में उतारना है तो हमें अपने अतीत को भूलकर अपने वर्तमान को संभालना होगा। यही हमारे उज्जवल भविष्य का मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया हैै कि वर्षों पुरानी बुरी बात तो हम याद रखते हैं, लेकिन चंद दिन पहले कही गई अच्छी बात को भूल जाते हैं। इसलिए हमें बुराई को अपने दिमाग तक ही रखते हुए उसका चिंतन कर छोड़ देना चाहिए और अच्छाई को अपने दिल में जगह देनी चाहिए।
तब हम देखेंगे कि हमारे अंदर अच्छाई का अथाह भंडार हो चुका है। कलश यात्रा बारात घर से शुरू होकर स्कूल कम कैनाल एरिया, नीलनगर, स्कूल एरिया, अस्पताल एरिया, गोल मार्केट में होते हुए वापस बारात घर पहुंचकर संपन्न हुई।
सभा के प्रधान वेद कटारिया ने बताया महामंडलेश्वर स्वामी अद्वैत स्वरूप महाराज के पावन सानिध्य में होने वाला यह पवित्र आयोजन 28 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पंजाबी एकता मंच पंचकुला के महासचिव कैलश सरदाना शामिल होंगे। इस मौके पर रविन्द्र कत्याल, बलवन्त सिंह, प्रवीन मैहता, तिलक चावला, सुभाष वधवा, सतपाल गांधी, विजय कुमार, संजय तथा सतीश जोशी आदि भी सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
पितृ सर्वथा पूज्यनीय : हरिहर मुद्गल महाराज