in

चंडीगढ़ की अंडरग्राउंड पार्किंग का बुरा हाल: 9 में से 8 बंद, मात्र एक चालू, 89 पेड पार्किंग के संचालन के लिए टेंडर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ की अंडरग्राउंड पार्किंग का बुरा हाल:  9 में से 8 बंद, मात्र एक चालू, 89 पेड पार्किंग के संचालन के लिए टेंडर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ शहर में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि नगर निगम के तहत आने वाली 9 अंडरग्राउंड पार्किंग में से 8 बंद पड़ी हैं। सिर्फ सेक्टर-17 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के सामने स्थित एक अंडरग्राउंड पार्किंग चालू है। बाकी पार

.

मरम्मत के इंतजार में अंडरग्राउंड पार्किंग

नगर निगम ने हाल ही में शहर की 89 पेड पार्किंग के संचालन के लिए टेंडर जारी किया है, जिसका तकनीकी मूल्यांकन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। टेंडर के नियमों के अनुसार, अगर स्मार्ट पार्किंग प्रणाली लागू होती है तो अंडरग्राउंड पार्किंग में वाहन पार्क करने पर सतही पार्किंग से 5 रुपए कम चार्ज किए जाएंगे। लेकिन असलियत यह है कि इन पार्किंगों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि उन्हें इस्तेमाल करने लायक बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

सेक्टर-8 में मौजूद तीन अंडरग्राउंड पार्किंग में से एक की मरम्मत चल रही है, जो 3 से 4 महीनों में पूरी होने की उम्मीद है। बाकी दो पार्किंग स्थानों की स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें फिर से बनाने की आवश्यकता है। पार्षद महेश इंद्र सिंह सिद्धू के अनुसार, मरम्मत पर करीब 75 लाख रुपए खर्च होंगे।

स्मार्ट पार्किंग की योजना, लेकिन सुधार नहीं

सेक्टर-17 की पहचान को नजरअंदाज किए जाने की शिकायत पार्षद सौरभ जोशी ने की। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल से नगर निगम और प्रशासन को पत्र लिखने के बावजूद अंडरग्राउंड पार्किंग की स्थिति जस की तस बनी हुई है। यहां की मार्केट एसोसिएशन ने भी इन पार्किंग को संभालने का प्रस्ताव दिया था ताकि मरम्मत कर इसे बाजार में काम करने वालों के लिए उपयोगी बनाया जा सके, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

पुरानी पार्किंग के पुनर्निर्माण पर विचार

चंडीगढ़ प्रशासन शहर में पार्किंग की गंभीर समस्या को देखते हुए नई अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा, जिन पार्किंग स्थानों को असुरक्षित घोषित किया जा चुका है, उन्हें पुनर्जीवित करने की योजना भी बनाई जा रही है।

2019 में आईआईटी रुड़की द्वारा 5 अंडरग्राउंड पार्किंग स्थलों को असुरक्षित घोषित किया गया था, जिनमें सेक्टर-4 और सेक्टर-17 के तीन प्रमुख पार्किंग स्थल शामिल हैं। जंग और दीवारों की कमजोर स्थिति को देखते हुए इन्हें बंद कर दिया गया था। हालांकि, इनके पुनर्निर्माण के लिए अभी तक प्रशासन की ओर से मंजूरी नहीं मिल पाई है।

[ad_2]
चंडीगढ़ की अंडरग्राउंड पार्किंग का बुरा हाल: 9 में से 8 बंद, मात्र एक चालू, 89 पेड पार्किंग के संचालन के लिए टेंडर – Chandigarh News

कुमारी सैलजा की नाराजगी हो गई दूर, 26 को उतरेंगी चुनावी मैदान में Politics & News

कुमारी सैलजा की नाराजगी हो गई दूर, 26 को उतरेंगी चुनावी मैदान में Politics & News

क्या डार्क चॉकलेट खा सकते हैं डायबिटीज के मरीज? रिसर्च में ग्रीन टी को लेकर भी हुआ खुलासा Health Updates

क्या डार्क चॉकलेट खा सकते हैं डायबिटीज के मरीज? रिसर्च में ग्रीन टी को लेकर भी हुआ खुलासा Health Updates