मंदिर में चोरी के मामले में जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के खरड़ में चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा। चोर पिछली रात देसू माजरा जडपुर रोड पर स्थित सनातन धर्म मंदिर में खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए मंदिर में विराजमान नो मूर्तियां से चांदी के मुकुट उतार कर फरार हो गए।
मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर के मुख्य दरवाजे पर चौकीदार तैनात था, लेकिन चोर पिछले दरवाजे से चोरी करके फरार हो गए। चोरी की घटना का सुबह 5:00 बजे पता तब चला मंदिर का पुजारी मंदिर आया। पुजारी ने मंदिर खोलकर देखा कि सभी मूर्तियां के सिरों से चांदी के मुकुट गायब हैं।
पुजारी ने तुरंत मंदिर की कार्यकारिणी समिति को इस चोरी की घटना की सूचना दी। मंदिर में चोरी की खबर पाकर खरड़ के डीएसपी करण संधू, थाना अध्यक्ष सिटी पेरीविंकल ग्रेवाल तथा सनी पुलिस चौकी के इंचार्ज मौके पर पहुंचे।
मंदिर में लगी सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पाया गया कि एक चोर रात को लगभग 2:00 बजे मंदिर की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसा। चंद मिनट में ही वह घटना को अंजाम देकर मंदिर के पिछले रास्ते से फरार हो गया। मंदिर के में गेट पर बैठे चौकीदार को इस घटना के बारे में बिल्कुल पता नहीं चल सका।
Punjab: खरड़ के मंदिर में चोरी, चोर 9 मूर्तियों के चांदी के मुकुट उतार कर ले गए