[ad_1]
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजीव काजला वीरवार को पहुंचे झज्जर जिला कारागार, व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम संजीव काजला ने वीरवार को झज्जर जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत की और जेल में की गईं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बंदियों से बातचीत करते हुए सीजेएम संजीव काजला ने कहा कि जेल में किसी बंदी को कानूनी सहायता की आवश्यकता है तो प्राधिकरण उनकी मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि आरोपी मामूली केस में कानूनी सहायता न मिलने के कारण लंबे समय से जेल में रह रहा है तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता ले सकता है।
जेल परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे सीजेएम ने पुरुष बैरक का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कैदियों के रहन-सहन संबंधी व्यवस्थाएं जांचने के साथ खाना और पीने के पानी के प्रबंध समेत पुस्तकालय व सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक सेवा सिंह व जंगशेर मलिक समेत अमित अत्री मौजूद रहे।
फोटो 37
झज्जर जेल में बंद बंदियों से बातचीत करते दादरी सीजेएम संजीव काजला। स्रोत : जनसंपर्क विभाग
[ad_2]
Charkhi Dadri News: जेल का निरीक्षण करने पहुंचे सीजेएम, बंदियों से की बातचीत