in

माछीवाड़ा में 22 पेटी अवैध शराब पकड़ी, 1 गिरफ्तार: चंडीगढ़ में बेची जाने वाली थी, पुलिस ने नाकाबंदी कर जब्त की – Machhiwara News Chandigarh News Updates

माछीवाड़ा में 22 पेटी अवैध शराब पकड़ी, 1 गिरफ्तार:  चंडीगढ़ में बेची जाने वाली थी, पुलिस ने नाकाबंदी कर जब्त की – Machhiwara News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तस्कर।

पंजाब के लुधियाना में माछीवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 22 पेटी अवैध शराब बरामद की है। यह शराब विशेष रूप से चंडीगढ़ में बेची जानी थी।

.

थाना प्रमुख हरविंदर सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार करनैल सिंह के साथ पुलिस पार्टी ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में नाकाबंदी की थी। इसी दौरान कार को रोका तो उससे अवैध शराब बरामद हुई है।

कार से मिली 22 पेटी शराब

तलाशी के दौरान बलेनो कार संख्या PB 10 JL 1903 को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। कार से 22 पेटी 999 बिस्की शराब मिली, जो केवल चंडीगढ़ में ही बिक्री के लिए अधिकृत है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कार चालक ने अपनी पहचान लुधियाना के गांव कूम कलां निवासी जसकरण सिंह उर्फ ​​शांगा बताई।

पुलिस ने आरोपी जसकरण सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

SHO बोले- नशा तस्करों को छोड़ेंगे नहीं

थाना प्रमुख हरविंदर सिंह ने दोहराया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी ताकि शराब के स्रोत और उसके बिक्री स्थलों का पता लगाया जा सके।

[ad_2]
माछीवाड़ा में 22 पेटी अवैध शराब पकड़ी, 1 गिरफ्तार: चंडीगढ़ में बेची जाने वाली थी, पुलिस ने नाकाबंदी कर जब्त की – Machhiwara News

बिहार एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी, पिछले चुनाव में क्या था पार्टियों का रिजल्ट, जानें सबकुछ Politics & News

बिहार एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी, पिछले चुनाव में क्या था पार्टियों का रिजल्ट, जानें सबकुछ Politics & News

Exporters welcome govt’s ₹45,000 crore export plan, but say more details & allocation needed Business News & Hub

Exporters welcome govt’s ₹45,000 crore export plan, but say more details & allocation needed Business News & Hub