[ad_1]
कनाडा के बीसी से चुनाव लड़ेंगी पंजाबी मूल की महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के 43वें विधानसभा चुनाव अक्तूबर माह में होने जा रहे हैं। इसे लेकर पंजाबी मूल के लोगों में खासा उत्साह है, क्योंकि बीसी के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर पंजाबियों का खासा दबदबा है। इस बार पंजाबी मूल की 11 महिलाएं मैदान में हैं, जिसमें 9 महिलाएं एनडीपी की तरफ से मैदान में उतरी हैं।
कंजरवेटिव पार्टी ने एक महिला को टिकट दी है जबकि एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में है। 42वीं विधानसभा में बीसी की अटार्नी जनरल रही निक्की शर्मा, शिक्षा मंत्री रचना सिंह, संसदीय सचिव हरविंदर कौर संधू, विधायिका जिन्नी सिमज दोबारा मैदान में हैं। वहीं, कैमलूप्स केंद्रीय क्षेत्र से कमल ग्रेवाल, लंगारा से सुनीता धीर, सारह कून्नर, जस्सी सुन्नड़, रिया अरोड़ा मैदान में हैं। डॉ. ज्योति तूर कंजरवेटिव की तरफ से व दपिंदर कौर सरां आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।
[ad_2]
Punjab: कनाडा के बीसी में अक्तूबर में होंगे प्रांतीय चुनाव, पंजाबी मूल की 11 महिलाएं मैदान में देंगी टक्कर