[ad_1]
फरीदाबाद में पकड़े गए डॉक्टर मुजम्मिल को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की बड़ी कार्रवाई, आरोपी दिनेश आरएसएस से भी जुड़ा हुआ है
संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां। फरीदाबाद में पकड़े गए डॉक्टर मुजम्मिल को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नूंह जिले के पिनगवां कस्बे से खाद-बीज विक्रेता को हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ डब्बू सिंगला निवासी पिनगवां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेश आरएसएस से भी जुड़ा हुआ है और कई वर्षों से पिनगवां में खाद-बीज की दुकान चला रहा है।
सूत्रों के अनुसार, दिनेश उर्फ डब्बू सिंगला ने अधिक मुनाफा कमाने के लालच में करीब तीन सौ किलो अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई की थी, जो बाद में विस्फोटक सामग्री के रूप में इस्तेमाल की जा सकती थी। एजेंसियों का मानना है कि यही अमोनियम नाइट्रेट फरीदाबाद में गिरफ्तार किए गए डॉ. मुजम्मिल तक पहुंचाया गया था। जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।
आरोपी का भाई बाघेश्वर धाम की यात्रा पर
कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि दिनेश का मूल गांव शिकरावा है, लेकिन वह करीब बीस साल से पिनगवां में रह रहा है। उसका भाई इस समय बागेश्वर धाम की यात्रा पर गया हुआ है।
दुकान बंद कर भागे परिजन
घटना के बाद आरोपी के परिजनों ने सुबह दुकान खोली, लेकिन मीडिया के बढ़ते दबाव को देखते हुए दोपहर तक दुकान बंद कर दी। परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली है और किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया है। हालांकि अब तक पुलिस या राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन एजेंसियों का कहना है कि पूछताछ के बाद इस सप्लाई नेटवर्क से जुड़े और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
[ad_2]
Gurugram News: पिनगवां से खाद-बीज विक्रेता को हिरासत में लिया


