in

80 लाख रुपये से तिरंगा पार्क की होगी मरम्मत, कैलाशपुर में बनेंगी गलियां Latest Sonipat News

80 लाख रुपये से तिरंगा पार्क की होगी मरम्मत, कैलाशपुर में बनेंगी गलियां Latest Sonipat News


विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वीरवार को सेक्टर-12 स्थित तिरंगा पार्क में नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। वार्ड नंबर चार में 80 लाख रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। उनके साथ पार्षद बबीता कौशिक व त्रिभुवन कौशिक भी मौजूद रहे।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि वार्ड नंबर 4 के तिरंगा पार्क में 24 लाख रुपये से ओपन जिम, झूलों की मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही पार्क की चहारदीवारी और रेलिंग की मरम्मत के साथ रंग रोगन किया जाएगा। साथ ही लोगों के घूमने के लिए बने फुटपाथ की भी मरम्मत की जाएगी। मेयर राजीव जैन ने कहा कि सेक्टर-15 के मुख्य मार्केट वाली रोड पर जहां बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन डाली गई थी, वहां पर मेनहोल बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिसे जल्दी पूरा किया जाएगा। इस स्टॉर्म वाटर लाइन को ड्रेन नंबर 6 से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र वासियों को बारिश के दौरान होने वाले जल भराव से निजात मिलेगी। कैलाशपुर गांव की दो गलियों को भी सीसी से पक्का किया जाएगा। साथ ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दो-तीन गलियों की मरम्मत भी की जाएगी। इस दौरान राजेंद्र मलिक, आरएस जुनेजा, रविंद्र शेखावत, मोहिंद्र रोहिल्ला, रविंद्र आंतिल, ईश कालरा, सुखबीर सिंह, सतीश दहिया, राजिंद्र प्रसाद,सुभाष दुरेजा भी मौजूद रहे।

80 लाख रुपये से तिरंगा पार्क की होगी मरम्मत, कैलाशपुर में बनेंगी गलियां

देश-विदेश के शिल्पकार व कलाकारों के स्वागत को धर्मनगरी तैयार Latest Haryana News

देश-विदेश के शिल्पकार व कलाकारों के स्वागत को धर्मनगरी तैयार Latest Haryana News

Sirsa News: मिनी बाईपास पर सीवरेज व पेयजल लाइन टूटी, 15 तक चतरगढ़पट्टी फाटक बंद Latest Haryana News

Sirsa News: मिनी बाईपास पर सीवरेज व पेयजल लाइन टूटी, 15 तक चतरगढ़पट्टी फाटक बंद Latest Haryana News