in

गोभी की कमाई से बनना है मालामाल, तो खेतों में लगाएं इन दो किस्मों की गोभी Haryana News & Updates

गोभी की कमाई से बनना है मालामाल, तो खेतों में लगाएं इन दो किस्मों की गोभी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद के साहुपुरा गांव के किसान हाइब्रिड गोभी की खेती से मुनाफा कमा रहे हैं. बसंत नामक किसान ने बताया कि रोशनी और गरिमा वैरायटी के बीज महंगे जरूर हैं, लेकिन पैदावार शानदार मिलती है. दो महीने में तैयार होने वाली इस फसल से किसान एक एकड़ में करीब दो लाख रुपये तक कमा लेते हैं.

फरीदाबाद: फरीदाबाद के साहुपुरा गांव के किसान अब हाइब्रिड गोभी की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. यह वैरायटी कम समय में तैयार हो जाती है और मंडी में इसकी मांग भी काफी रहती है. किसानों का कहना है कि इसकी खेती में खर्चा जरूर ज्यादा आता है, लेकिन मेहनत का फल भी दोगुना मिलता है. यही वजह है कि अब कई किसान पारंपरिक खेती छोड़कर हाइब्रिड गोभी की खेती की ओर बढ़ रहे हैं.

रोशनी और गरिमा नाम की हाइब्रिड वैरायटी

Local18 से बातचीत में साहुपुरा गांव के किसान बसंत ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में एक एकड़ में गोभी की खेती कर रखी है. उन्होंने बताया कि वे रोशनी और गरिमा नाम की हाइब्रिड वैरायटी लगा रहे हैं. ये दोनों वैरायटी महंगी जरूर हैं लेकिन बहुत अच्छी पैदावार देती हैं. बसंत बताते हैं, गरिमा वैरायटी का बीज 40 हजार रुपए किलो आता है जबकि कुछ बीज 35 से 55 हजार रुपए किलो तक मिलते हैं. बीज का ही लगभग 12 हजार रुपए का खर्चा आ जाता है. लेकिन खास बात यह है कि यह फसल सिर्फ दो महीने में तैयार हो जाती है.

क्या है खेती का प्रोसेस

बसंत के मुताबिक इस खेती में मेहनत बहुत लगती है. जब तक मिट्टी एकदम बारीक नहीं हो जाती तब तक बार-बार जुताई करनी पड़ती है. वे बताते हैं कि एक एकड़ खेत तैयार करने में 8 से 10 बार जुताई करनी पड़ती है. उसके बाद मेड बनाई जाती है और फिर बीज बोया जाता है. एक एकड़ खेत के लिए करीब 250 ग्राम बीज की जरूरत पड़ती है. हर सात दिन में सिंचाई करनी जरूरी होती है ताकि पौधे ताजे रहें और गोभी अच्छी बढ़े.

क्या आती है लागत

बसंत बताते हैं कि अगर मौसम और मंडी का रेट सही रहा तो एक एकड़ में करीब दो लाख रुपए तक का मुनाफा हो जाता है. अभी मंडी में हाइब्रिड गोभी 25 से 30 रुपए किलो के भाव बिक रही है. हालांकि, खेती में मजदूर, दवाई, खाद और पट्टे की जमीन समेत कुल लागत 70 से 80 हजार रुपए तक बैठ जाती है. कीट लगने पर किसान 505 या कोबरा जैसी दवाइयां डालते हैं, जबकि खाद के रूप में डीएपी और यूरिया का इस्तेमाल किया जाता है.

बसंत पिछले 25 सालों से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. वे बताते हैं कि यह जमीन पट्टे पर ली हुई है और एक किला जमीन का किराया सालभर में 40 हजार रुपए देना पड़ता है. वे कहते हैं खेती ही हमारा सहारा है इसी से परिवार चलता है. हाइब्रिड गोभी की खेती से उन्हें अब उम्मीद है कि मेहनत का फल और भी बेहतर मिलेगा.

homeagriculture

गोभी की कमाई से बनना है मालामाल, तो खेतों में लगाएं इन दो किस्मों की गोभी

[ad_2]

‘द चैंपियन स्टोरीज’ का पहला एपिसोड रिलीज:  वर्ल्ड चैंपियन मीनाक्षी के संघर्ष की कहानी ने छुआ दिल, 8 खिलाड़ियों पर शॉर्ट फिल्में बनीं Today Sports News

‘द चैंपियन स्टोरीज’ का पहला एपिसोड रिलीज: वर्ल्ड चैंपियन मीनाक्षी के संघर्ष की कहानी ने छुआ दिल, 8 खिलाड़ियों पर शॉर्ट फिल्में बनीं Today Sports News

चंडीगढ़ में कोकीन, कैश और सोना बरामद:  दिल्ली तक फैला नेटवर्क, 5 आरोपी गिरफ्तार,जीरकपुर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में कोकीन, कैश और सोना बरामद: दिल्ली तक फैला नेटवर्क, 5 आरोपी गिरफ्तार,जीरकपुर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates