in

चंडीगढ़ में कोकीन, कैश और सोना बरामद: दिल्ली तक फैला नेटवर्क, 5 आरोपी गिरफ्तार,जीरकपुर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में कोकीन, कैश और सोना बरामद:  दिल्ली तक फैला नेटवर्क, 5 आरोपी गिरफ्तार,जीरकपुर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ पुलिस ने नशे के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 523 ग्राम कोकीन, लाखों रुपए नकद और सोने की ज्वेलरी बरामद की गई है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ पुलिस स्टेशन-11 क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की है।

.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा निवासी सोनू उर्फ कालू, मलोया के स्मॉल फ्लैट्स निवासी सलमान उर्फ मुन्ना, सेक्टर-25 निवासी अनूप, सेक्टर-38डी निवासी सुनील उर्फ दर्शी, और दिल्ली के हिमगिरि एनक्लेव न्यू बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी निवासी बंटी के रूप में हुई है।

जीरकपुर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली ही नहीं बल्कि दिल्ली तक नशे की सप्लाई करता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह गिरोह ट्राइसिटी में सक्रिय है। सूचना के बाद छापेमारी कर पहले चार आरोपियों को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य सप्लायर बंटी को जीरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया।

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी कोकीन।

सूत्रों से पता चला कि बंटी के पास से पुलिस लिखा हुआ कुछ बरामद हुआ है जिसमें नशे की सप्लाई के रूट, रकम और संपर्क सूत्रों का पूरा रिकॉर्ड दर्ज है। डायरी से यह भी खुलासा हुआ है कि कोकीन की सप्लाई दिल्ली तक होती थी और ट्राइसिटी में कई जगहों पर डिलीवरी दी जाती थी।

पुलिस ने बंटी के ठिकाने से लाखों रुपए कैश और सोने की ज्वेलरी भी बरामद की है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह ज्वेलरी चोरी की है या किसी और गैरकानूनी तरीके से हासिल की गई।

दिल्ली तक फैला नेटवर्क

गिरफ्तार किए गए आरोपी बंटी का नेटवर्क दिल्ली तक फैला हुआ है। दिल्ली और पंजाब के कुछ अन्य सप्लायरों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ट्राइसिटी में नशे का कारोबार किन जगहों से चलाया जा रहा था।

[ad_2]
चंडीगढ़ में कोकीन, कैश और सोना बरामद: दिल्ली तक फैला नेटवर्क, 5 आरोपी गिरफ्तार,जीरकपुर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार – Chandigarh News

गोभी की कमाई से बनना है मालामाल, तो खेतों में लगाएं इन दो किस्मों की गोभी Haryana News & Updates

गोभी की कमाई से बनना है मालामाल, तो खेतों में लगाएं इन दो किस्मों की गोभी Haryana News & Updates

Singapore to trial tokenised bills, bring in stablecoin laws, central bank chief says Business News & Hub

Singapore to trial tokenised bills, bring in stablecoin laws, central bank chief says Business News & Hub