“_id”:”66ee319e2434bc0f2c0299c7″,”slug”:”four-eighth-grade-students-missing-under-suspicious-circumstances-relatives-reached-the-police-station-ambala-news-c-36-1-amb1002-129947-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: अंबाला से आठवीं कक्षा की चार छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, थाने पहुंचे परिजन; मचा हड़कंप”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
#
पुलिस ने बलदेव नगर के टाली वाला मंदिर निवासी एक परिजन की शिकायत पर उनकी आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटी के लापता होने का मामला दर्ज किया है। पिता ने बताया कि उसकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए 4 बजे दोपहर में निकली थी।
सांकेतिक फोटो – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
#
विस्तार
अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र से आठवीं कक्षा में पढ़ रही चार छात्राओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम के समय ट्यूशन पढ़ने के बहाने चारों छात्राएं घर से निकली थी। देरशाम तक जब बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजन ढूंढने लगे। फिर भी कोई सुराग नहीं लगा तो कुछ बलदेव नगर चौकी तो कुछ थाने में पहुंचे। इस बारे में पुलिस को जानकारी दी।
Trending Videos
परिजन इकट्ठा हुए तो सभी बच्चियों के लापता होने का पता चला। कुछ परिजनों की तरफ से बताया गया है कि सभी एक सफेद रंग की कार में गई है लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि कोई सुराग लग सके। बताया जाता है कि सभी बच्चियां एक ही स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्राएं है।
उधर, पुलिस ने बलदेव नगर के टाली वाला मंदिर निवासी एक परिजन की शिकायत पर उनकी आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटी के लापता होने का मामला दर्ज किया है। पिता ने बताया कि उसकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए 4 बजे दोपहर में निकली थी। अभी तक नहीं पहुंची। देररात तक पुलिस बच्चियों की तलाश कर रही थी। बलदेव नगर थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि चार बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया है। सभी एक ही क्लास में पढ़ती है। उनकी तलाश चल रही है।