[ad_1]
10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 13 लोग मारे गए, जबकि कई लोग घायल हैं। जिस जगह ब्लास्ट हुआ, उससे कुछ ही दूरी पर राम चरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी की शूटिंग होनी थी। उन्होंने पहले ही लाल किले में शूटिंग करने की इजाजत ले ली थी, हालांकि अब धमाके के बाद सारी बुकिंग कैंसिल कर दी गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी का कुछ पैचवर्क बाकी था, जिसके लिए टीम को लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में शूटिंग की अनुमति मिली थी। हालांकि, अब इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
राम चरण की टीम ने 15 नवंबर और 16 नवंबर के लिए लाल किले और उसके आसपास की लोकेशन में शूटिंग करनी थी, लेकिन अब बुकिंग कैंसिल होने से शूटिंग नहीं हो सकेगी।

फिल्म पेड्डी से राम चरण का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है।
रश्मिका मंदाना भी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग लाल किले के पास करने वाली थीं, हालांकि अब तक उनकी शूटिंग कैंसिल होने की कोई खबर सामने नहीं आ सकी है।
राम चरण की फिल्म पेड्डी 27 मार्च 2026 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म के कुछ हिस्से लाल किले के पास शूट हुए हैं, हालांकि इससे जुड़े हुए कुछ पैच वर्क अब भी बाकी हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। वहीं एक्टर शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येन्दु भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। दिल्ली के अलावा ये फिल्म हैदराबाद, श्रीलंका और पुणे में शूट हुई है।
फिल्म को ए.आर.रहमान ने म्यूजिक दिया है और इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं।
बता दें कि 10 नवंबर की शाम करीब 6.51 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सिग्नल ग्रीन हुआ, जैसे ही गाड़ियां आगे बढ़ीं तभी चलती i20 कार में ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके से आग की लपटें उठीं। आसपास की ज्यादातर गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस धमाके से 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। दो दिन बाद ब्लास्ट की जगह से 300 मीटर दूर एक कटा हुआ हाथ मिला।

धमाके की सीसीटीवी फुटेज।
[ad_2]
दिल्ली ब्लास्ट का असर राम चरण की फिल्म पर: 15-16 नवंबर को लाल किले के पास होनी थी शूटिंग, धमाके के बाद बुकिंग हुई कैंसिल

