in

एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, स्टार से हुई FLOP हीरो की तुलना, फिर भी नहीं मिली पहचान, करने लगा ये काम Latest Entertainment News

एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, स्टार से हुई FLOP हीरो की तुलना, फिर भी नहीं मिली पहचान, करने लगा ये काम Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

हरमन बावेजा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड में कदम रखा, ऋतिक रोशन से तुलना हुई, लेकिन ज्यादा सफल नहीं रहे. ‘स्कूप’ सीरीज में भी नजर आए थे. हरमन ने बताया कि मैंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और फिर फिल्ममेकिंग की, जिसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा

प्रियंका चोपड़ा के साथ हरमन बवेजा.

नई दिल्ली. कुछ सितारे बॉलीवुड में अपना आसमान बना लेते हैं, कुछ सितारे तेज तो चमकते हैं लेकिन फिर टूट कर गिर जाते हैं. ऐसे ही बॉलीवुड स्टार रहे हरमन बावेजा. एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्मों में कदम रखा और रिलीज के साथ ही ऋतिक रोशन से उनकी तुलना होने लगी. फिर भी हरमन स्क्रीन पर ज्यादा समय तक नहीं चमक पाए. हरमन का जन्म 13 नवंबर 1980 को चंडीगढ़ में हुआ था. एक्टर ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की लेकिन उनकी रगों में फिल्मी खून दौड़ रहा था. हरमन पहले से ही एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बचपन से ही सिनेमा उनके जीवन का अभिन्न अंग रहा है.

होटल मैनेजमेंट करने के साथ ही वे फिल्मों में आना चाहते थे और सबसे पहले उन्होंने अपने मामा से दिल की बात शेयर की थी कि वे भी एक्टिंग करना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में खुद हरमन ने खुलासा किया था कि पहली बार अपने पिता से फिल्मों में काम करने की बात करना उनके लिए कितना मुश्किल था.

हरमन ने बताया कि मैं होटल मैनेजमेंट कर रहा था लेकिन फिल्मों में एक्टिंग करना चाहता था. मैंने अपने मामा से बात की, अपनी मां के साथ बात की. मेरी मां ने सपोर्ट करते हुए कहा था कि तुम्हारी जिंदगी है, जो करना चाहो करो. अब पापा से बात करनी थी और मुझे डर लग रहा था और मैं 1 महीने पहले से अपने दिमाग में सारी बातचीत कर चुका था. हिम्मत करके पिता के पास गया और उन्होंने तुरंत हां कर दी लेकिन उनकी शर्त थी कि पहले पढ़ाई पूरी करनी होगी.

हरमन बवेजा ने बीच में छोड़ी पढ़ाई

हरमन ने आगे बताया कि मैंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और फिर फिल्ममेकिंग की, जिसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, और मेरे माता-पिता दोनों ने भरपूर सहयोग किया था. हरमन की पहली फिल्म प्रियंका चोपड़ा के साथ “लव स्टोरी 2050” थी. उस वक्त इस फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत अलग था, इसलिए दर्शकों को फिल्म ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर औसत रही.

फिल्म मेकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे हरमन

इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल न्यूकमर की कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म में उनकी और प्रियंका की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया, और दोनों के अफेयर की खबर भी आने लगी, और फिर दोनों स्टार्स को साल 2009 में “व्हाट्स योर राशि’ फिल्म में देखा गया. ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही लेकिन फिल्म के गाने सुपरहिट रहे. फिल्मों में हाथ आजमाने के साथ हरमन ने एनिमेशन फिल्म ‘चार साहिबजादे’ का निर्माण भी किया था. उन्हें साल 2023 की सीरीज ‘स्कूप’ में देखा गया था.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, स्टार से हुई FLOP हीरो की तुलना

[ad_2]
एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, स्टार से हुई FLOP हीरो की तुलना, फिर भी नहीं मिली पहचान, करने लगा ये काम

India-A vs South Africa-A | They are superstars who’ve playeda lot of T20 cricket: Ackerman Today Sports News

India-A vs South Africa-A | They are superstars who’ve playeda lot of T20 cricket: Ackerman Today Sports News

Renewed rivalry: On the India, South Africa first Test, at Eden Gardens Politics & News

Renewed rivalry: On the India, South Africa first Test, at Eden Gardens Politics & News