{“_id”:”6914d5d0514a3fed5d031924″,”slug”:”inspired-to-stay-away-from-drugs-rewari-news-c-198-1-rew1001-228833-2025-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नशा ना करने की शपथ लेते विद्यार्थी। स्रोत : पुलिस – फोटो : नारखी पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी। स्रोतः पुलिस
रेवाड़ी। पुलिस की नशा मुक्त टीम की तरफ से गांव पीथडावास, भालखी माजरा व गोठडा टप्पा खोरी में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के साथ ही खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। नशा मुक्ति टीम ने एक नशा पीड़ित व्यक्ति की पहचान की है जो नशे की लत से प्रभावित था। टीम ने पीड़ित व्यक्ति की काउंसिलिंग करवाकर डी एडिक्शन सेंटर में भर्ती करवाया है। उसे इलाज के लिए प्रेरित किया है। इस अभियान के दौरान नशा मुक्ति टीम द्वारा अब तक 50 नशा पीड़ितों का इलाज करवाया गया है। प्रेस बयान जारी कर पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की पहल भी की है जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया है। टीम की ओर से पीड़ित व्यक्ति की काउंसिलिंग करवाकर डी एडिक्शन सेंटर में भर्ती करवाया गया है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित