in

Bigg Boss 19 Written Update: मृदुल हुए एविक्ट, बाहर से आए फैंस ने दिए सबसे कम वोट, क्रिकेटर बनना चाहते थे अमाल Latest Entertainment News

Bigg Boss 19 Written Update: मृदुल हुए एविक्ट, बाहर से आए फैंस ने दिए सबसे कम वोट, क्रिकेटर बनना चाहते थे अमाल Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Written Update Day 80: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में शॉकिंग एविक्शन हुआ. बाहर से आए फैंस ने मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट दिए, जिसकी वजह से वह शो से बाहर हो गए. सबसे ज्यादा वोट शहबाज बदेशा को मिले. शहबाज से कम वोट गौरव खन्ना को मिले.

ख़बरें फटाफट

मृदुल तिवारी ने ‘बिग बॉस 19’ से बाहर हुए.

मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 80: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत ब्रेकअप सॉन्ग से होती है. फिर तान्या और फरहाना, अश्नूर से बात करने के बारे में बात करते हैं. तान्या कहती हैं कि उन्होंने कोशिश की थी, लेकिन वो अलग ही इगो में रहती है. फिर अमाल और अश्नूर बात करते हैं. अमाल कहते हैं कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे. वह ठीक है, लेकिन लगा कि यहां से ज्यादा, वहां पॉलिटिक्स थी. पहली फिल्म ‘जय हो’ फ्लॉप हुई, तो उन्हें काम नहीं मिला. तो न्यूजीलैंड जाने की बात करते हैं. न्यूजीलैंड में उनकी मौसी रहती है.

अमाल की बात सुनकर प्रणित और गौरव उन्हें रोस्ट करते हैं. अमाल को बड़ा आदमी बताते हैं. गौरव तो कहते हैं कि वह अपनी मौसी के यहां कानपुर जाते. प्रणित कहते हैं कि फेलियर होने के बाद वह शिरडी जाते हैं. फिर बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि घर में बाहर की ऑडियंस आएगी. बीते दिन के पॉलिटिक्स वाला टास्क आगे शुरू होगा. वोट बाहर से आई ऑडियंस करेंगी. इसके लिए कंटेस्टेंट्स को अपनी बात रखनी होगी. बिग बॉस कहते हैं कि पिछले टास्क में मालती, शहबाज और अश्नूर की टीम नहीं जीते थे, तो उन्हें साढ़े 7 मिनट का टाइम दिया जाएगा, जबकि बाकी लोगों को 15 मिनट का. अमाल इस टास्क का हिस्सा नहीं रहेंगे.

View this post on Instagram



[ad_2]
Bigg Boss 19 Written Update: मृदुल हुए एविक्ट, बाहर से आए फैंस ने दिए सबसे कम वोट, क्रिकेटर बनना चाहते थे अमाल

42 feared dead in migrant shipwreck off Libya: UN Today World News

42 feared dead in migrant shipwreck off Libya: UN Today World News

Photographers from Gaza Strip, Syria, India win top honours at Gulf region’s top photography event Today World News

Photographers from Gaza Strip, Syria, India win top honours at Gulf region’s top photography event Today World News