[ad_1]
धर्मेंद्र के घर के बाहर जमा हुए फैंस, बढ़ी सुरक्षा
धर्मेंद्र के घर के बाहर फैंस जमा हो रहे हैं. फैंस वहां हाथों में बैनर और बोर्ड लेकर पहुंचे हैं. कई फैंस धर्मेंद्र के प्रिंट वाली टी-शर्ट पहने पहुंचे हैं. फैंस की बढ़ती भीड़ को देखकर धर्मेंद्र के घर के बाहर भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.
November 12, 202515:57 IST
Dharmendra News LIVE: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी को धर्मेंद्र के घर पहुंचते देखा गया है. गौरतलब है कि आज तड़के ही एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
November 12, 202515:49 IST
Dharmendra News LIVE: अशोक पंडित ने दिग्गज अभिनेता के लिए दी शुभकामनाएं
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने और लंबी उम्र की कामना की है. एक्टर के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब वह घर आ गए तो कहा कि पूरी इंडस्ट्री की ओर से हम धर्म जी के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करते हैं. भगवान करें वे हमेशा इसी तरह हमें मनोरंजन करते रहें.
November 12, 202514:50 IST
Dharmendra News LIVE: प्रेम चोपड़ा को अस्पताल में सता रही धर्मेंद्र की चिंता, दामाद ने दिया अपडेट
प्रेम चोपड़ा मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनके दामाद विकास भल्ला ने दिग्गज एक्टर की सेहत को लेकर जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं और आज-कल में घर लौट आएंगे. विकास ने बताया कि प्रेम साहब अस्पताल में खुद से ज्यादा धर्मेंद्र को लेकर चिंता में हैं.
November 12, 202513:34 IST
Dharmendra News LIVE: जब धर्मेंद्र ने जताया अफसोस- ‘काश! मां-बाप को और वक्त दिया होता’
पिछले साल अप्रैल में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक दुर्लभ और भावुक तस्वीर साझा की थी. इस फोटो में धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी देओल और अपने स्वर्गीय पिता के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में धर्मेंद्र सनी और उनके पिता के बैठे नजर आए थे. इस तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा था- ‘काश! मां-बाप को और वक्त दिया होता!’
November 12, 202513:01 IST
Dharmendra News LIVE: प्रेम चोपड़ा को खुद से ज्यादा दोस्त धर्मेंद्र की चिंता, दामाद ने दिया हेल्थ अपडेट
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जहां अस्पताल से घर लौट आए हैं, वहीं 90 साल के प्रेम चोपड़ा अभी भी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. प्रेम चोपड़ा के दामाद और एक्टर विकास भल्ला ने हेल्थ अपडेट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि प्रेम साहब को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वह एक-दो दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि अस्पताल में प्रेम चोपड़ा अपने साथी धर्मेंद्र को लेकर चिंतित हैं.
November 12, 202512:59 IST
Dharmendra News LIVE: ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ की स्क्रीनिंग रद्द, हुमा कुरैशी ने दी जानकारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जानकारी दी कि ‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है. उन्होंने लिखा,
‘दिल्ली में हुई दुखद घटना और धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य को लेकर चल रही चिंताजनक खबरों के बीच, आज की ‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ की स्क्रीनिंग रद्द की जा रही है. हम सभी साथ मिलकर इस पल को सेलिब्रेट करना चाहते थे, लेकिन ऐसे समय में शांति और सम्मान बनाए रखना जरूरी है.’ हुमा ने आगे लिखा, शो का प्रीमियर 13 तारीख को होगा, उम्मीद है आप सब तब हमें अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे. धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर पूरे फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल है.
November 12, 202512:57 IST
Dharmendra News LIVE: सनी और बॉबी संग धर्मेंद्र का पुराना डांस वीडियो हुआ वायरल
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के पुराने वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में धर्मेंद्र अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मशहूर गाने ‘यमला पगला दीवाना’ पर दिल खोलकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र की एनर्जी और उनके चेहरे की मुस्कान देखकर फैन्स एक बार फिर उनके जिंदादिल अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, ऑडियंस में बैठी हेमा मालिनी और ईशा देओल उन्हें मुस्कुराते हुए देखती हैं और तालियां बजाकर उनकी परफॉर्मेंस की सराहना करती नजर आती हैं. यह वीडियो एक बार फिर लोगों को धर्मेंद्र के करिश्माई अंदाज और पारिवारिक बॉन्डिंग की याद दिला रहा है.
November 12, 202511:38 IST
Dharmendra Health LIVE Updates: फैन ने आंसुओं के साथ मांगी धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की दुआ
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के एक फैन का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका एक फैन मुंबई स्थित उनके घर के बाहर आंसुओं से भरी आंखों के साथ उनकी जल्दी से जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता नजर आ रहा है. फैन के हाथ में एक प्लेकार्ड भी दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है – ‘जल्दी ठीक हो जाइए धर्मेंद्र जी, देश आपको प्यार करता है.’ धर्मेंद्र को हाल ही में मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जहां वो पिछले कई दिनों से इलाज के लिए भर्ती थे. उनके स्वस्थ होकर घर लौटने की खबर ने फैन्स के बीच राहत की लहर दौड़ा दी है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.
November 12, 202511:33 IST
Dharmendra Health LIVE Updates: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे गुड्डू धनोआ, दिया हेल्थ अपडेट
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के कजिन और मशहूर राइटर-डायरेक्टर गुड्डू धनोआ हाल ही में जुहू स्थित धर्मेंद्र के घर पहुंचे. यह मुलाकात उस वक्त हुई जब धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर लाया गया था. मीडिया से बातचीत में गुड्डू धनोआ ने धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि धरम पाजी अब पहले से बेहतर हैं, धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. गुड्डू धनोआ ने यह भी बताया कि परिवार के सभी सदस्य उनके साथ हैं और डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकार भी सोशल मीडिया पर लगातार धर्मेंद्र की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.
November 12, 202510:17 IST
Dharmendra Health Updates: गोविंदा की पत्नी सुनीता ने की धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की दुआ, बोलीं- मैं कल ले माता रानी से…
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र के स्वास्थ्य पर अपनी चिंता और भावनाएं व्यक्त कीं. जब फोटोग्राफर्स ने उनसे धर्मेंद्र की तबीयत के बारे में पूछा तो सुनीता ने कहा, ‘गोविंदा गए थे कल उनसे मिलने, मैं मुंबई में नहीं थी. वो हमारे फैमिली के सबसे फेवरेट एक्टर हैं, हमारे ही-मैन हैं. मैं माता रानी से कल से प्रार्थना कर रही हूं कि वो पहले की तरह जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं.’
November 12, 202509:12 IST
Dharmendra Health Updates: धर्मेंद्र अस्पताल से पहुंचे घर, सनी देओल की टीम बोली- अब घर पर जारी रहेगा इलाज, अफवाहों से बचें
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सनी देओल की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है,’ धर्मेंद्र अब अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं और घर पर अपना इलाज जारी रखेंगे. हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचें और इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें.’ टीम ने आगे लिखा, ‘हम सभी के प्रेम, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं. धर्मेंद्र जी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए दुआ करते रहें. कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं.’
November 12, 202508:58 IST
Dharmendra Health Updates: धर्मेंद्र पहुंचे घर तो खुश हुए फैंस, बोले- अब बस जल्दी ठीक हो जाए
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की खबर सामने आते ही फैंस के बीच खुशी का माहौल है. हर किसी ने राहत की सांस ली है. हर कोई धर्मेंद्र के जल्दी से पूरी तरह से ठीक होने की दुआ कर रहा है.
November 12, 202508:56 IST
Dharmendra Health Updates: अब घर पर होगा धर्मेंद्र का इलाज
डॉ. प्रतित समदानी ने ‘पीटीआई’ को बताया, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है.
November 12, 202507:55 IST
Dharmendra Health Updates: दिव्या दत्ता ने धर्मेंद्र के लिए किया खास पोस्ट, बोलीं- ‘जल्दी ठीक हो जाए, आप अनमोल हैं’
दिव्या दत्ता ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया है. फिल्म बदलापुर की एक्ट्रेस धर्मेंद्र से अपने पुराने जुड़ाव को याद करते हुए लिखती हैं, ‘धरम जी और मैं पंजाब के एक ही कस्बे, सहनेवाल से हैं. उनका सिनेमा और उनका व्यक्तित्व हमारे बचपन का हिस्सा है. वो हमारे दिलों में बसते हैं. जल्दी ठीक हो जाइए धरमजी, आप अनमोल हैं.’
November 12, 202507:52 IST
Dharmendra Health Updates: सुबह-सुबह पिता धर्मेंद्र का हाल जानने अस्पताल पहुंचे बॉबी देओल, चेहरे पर दिखी बेचैनी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. बुधवार सुबह उनके बेटे बॉबी देओल अस्पताल पहुंचे, जहां धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से भर्ती हैं.बॉबी के चेहरे पर चिंता और भावनात्मक थकान साफ झलक रही थी. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता की हालत स्थिर है, हालांकि डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.
November 12, 202507:23 IST
Dharmendra Health Updates: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे Ex दामाद, अस्पताल पहुंच लिया हाल-चाल
मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने मंगलवार देर रात उनके पूर्व दामाद भरत तख्तानी पहुंचे. ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत ने धर्मेंद्र का हाल-चाल लिया और परिवार के साथ कुछ समय बिताया. धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.
November 12, 202506:21 IST
Dharmendra Health Updates: धर्मेंद्र का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे सनी देओल
भाई बॉबी देओल,अभय देओल, ईशा और हेमा मालिनी के बाद सनी पाजी पहुंचे अस्पताल. पिता को देखा और डॉक्टर्स से उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी लेकर वह रात में वापस घर लौटे.
November 12, 202506:17 IST
Dharmendra Health Updates: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचीं ईशा-हेमा, चेहरे पर दिखी मायूसी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल उन्हें देखने अस्पताल पहुंचीं. दोनों के चेहरों पर चिंता और मायूसी साफ झलक रही थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
November 12, 202506:17 IST
Dharmendra Health Updates: ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे आमिर खान
बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं. सलमान, शाहरुख, अमीषा के बाद अब आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक्टर को देखने अस्पताल पहुंचे हैं.
[ad_2]
Dharmendra News LIVE: धर्मेंद्र का हाल पूछने जमा हुए फैंस, घर के बाहर हैवी सिक्योरिटी तैनात
