[ad_1]
हरियाणा पुलिस की सख्त नाकाबंदी और वाहनों की चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपये कैश मिला है। रोहतक में एक करोड़ रुपये की राशि मिलने के बाद ऐसा ही मामला फतेहाबाद में भी सामने आया है। फतेहाबाद पुलिस ने एक कार से करीब पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। कार से मिली इस बड़ी रकम में 500, 200, 100 और 50 रुपये के नोटों की गड्डियां मिली है। इतनी बड़ी रकम और देख पुलिस ही दंग रह गई।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रतिया रोड फतेहाबाद पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद नकदी के संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी राशि का स्रोत क्या है और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। पुलिस की जांच जारी, अन्य एजेंसियों से भी किया संपर्क
फतेहाबाद पुलिस ने बरामद नकदी को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनकी पुष्टि के लिए पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।
एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद जिलेभर में सुरक्षा एवं खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
रोहतक में मिले एक करोड़ रुपये
इससे पहले मंगलवार को रोहतक पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक कार से एक करोड़ रुपये कैश बरामद किया था। गाड़ी में चार युवक सवार थे। कार सवार युवक झज्जर की ओर से रोहतक आ रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी युवक नकदी के बारे में कुछ नहीं बता पाए।
[ad_2]

