in

‘मुस्लिम ही क्यों आतंकवादी होते हैं…’, दिल्ली ब्लास्ट पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का बयान, बोले-मदरसों की शिक्षा नीति गड़बड़ Haryana News & Updates

‘मुस्लिम ही क्यों आतंकवादी होते हैं…’, दिल्ली ब्लास्ट पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का बयान, बोले-मदरसों की शिक्षा नीति गड़बड़ Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Baba Bageshwar Dham News: दिल्ली में बम धमाके के बाद पुरे देश में गुस्सा है. वहीं, अब बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भी ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया दी है. पलवल में अपनी पदयात्रा के दौरान बाबा ने मदरसों को लेकर भी बड़ी बात कही है. इससे पहले, फरीदाबाद में उन्होंने पदयात्रा निकाली थी औऱ हिंदू एकता का आह्वान किया था.

हरियाणा के फरीदाबाद के बाद अब पलवल में धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पहुंची है और यहीं पर उन्होंने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.

पलवल. दिल्ली में बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हैं. अब इस घटना पर बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा के फरीदाबाद के बाद अब पलवल में धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पहुंची है और यहीं पर उन्होंने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र और यदि सनातनी एकजुट होंगे तो वे लोग ऐसी एक्टिविटी (बम धमाका) में शामिल नहीं होंगे. हिंदूओं की एकता और परंपरा का मतलब वासुदेव कटुम्बकम और अंहिसा परमो धर्म है. अगर हिंदू एकजुट होगा तो वे लोग किसी की जान लेने के बारे में कभी नहीं सोचेंगे. एक सवाल के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यही विश्व का दुर्भाग्य है कि यही (मुस्लिम) क्यों आतंकवादी होते हैं. कहीं ना कहीं इनकी शिक्षा नीति गड़बड़ है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मदरसों की शिक्षा नीति में मानवता के बारे में बेहद जरूरी है.

इससे पहले, बाबा की  सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा मंगलवार को पलवल के सीनियर सेकंडरी स्कूल से शुरू हुई और फिर दोपहर को होडल विधानसभा एंट्री की. यहां पर गांव मित्रोल में रात्रि ठहराव किया गया था और भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. धीरेन्द्र शास्त्री ने सनातनियों को एकजुट होने का आह्वान किया और साथ ही यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को सख्त चेतावनी भी दी.



[ad_2]

रोहित-कोहली को वनडे टीम में रहने घरेलू क्रिकेट खेलना होगा:  रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तैयार, कोहली ने अभी DDCA को नहीं दी उपलब्धता की सूचना Today Sports News

रोहित-कोहली को वनडे टीम में रहने घरेलू क्रिकेट खेलना होगा: रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तैयार, कोहली ने अभी DDCA को नहीं दी उपलब्धता की सूचना Today Sports News

यामाहा की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री, दो स्कूटर पेश किए:  FZ रेव और XSR155 बाइक भी लॉन्च; कीमत 1.17 लाख रुपए से शुरू Today Tech News

यामाहा की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री, दो स्कूटर पेश किए: FZ रेव और XSR155 बाइक भी लॉन्च; कीमत 1.17 लाख रुपए से शुरू Today Tech News