{“_id”:”6914370a409ffc293d0f214d”,”slug”:”video-second-inter-regional-youth-festival-begins-at-mdu-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में दूसरा अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के छात्र कल्याण समिति की ओर से 44वें अंतर-क्षेत्रीय युवा उत्सव यूनिफेस्ट-2025 का बुधवार को दूसरे दिन टैगोर सभागार में ग्रुप सोंग जनरल के साथ शुभारंभ हुआ। एमडीयू में दूसरे दिन प्रतिभागी वन एक्ट प्ले, मिमिक्री, वेस्टर्न सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल, हरियाणवी व पंजाबी कविता पाठ, भाषण, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी और बेस्ट आउट ओफ वेस्ट स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। प्रातः कालीन जनरल ग्रुप सोंग से कलाकारों ने देश भक्ति और राज्य संस्कृतियों पर आधारित प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने आधुनिक कला की झलकियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
[ad_2]
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में दूसरा अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव शुरू