{“_id”:”691437030bd243928b0af0d7″,”slug”:”video-on-the-birth-anniversary-of-late-pandit-yogendra-paliwal-in-rewari-people-helped-the-needy-and-gave-the-message-of-adopting-swadeshi-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी में स्व. पंडित योगेंद्र पालीवाल की जयंती पर जरूरतमंदों की मदद, स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. पंडित योगेंद्र पालीवाल की 62वीं जयंती बुधवार को सेवा आर्मी की ओर से समाजसेवा के रूप में मनाई गई। इस मौके पर जरूरतमंदों को कंबल, गर्म वस्त्र और स्वदेशी वस्तुओं के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सहायता प्रदान करना था, बल्कि स्वदेशी अपनाने का संदेश देना भी रहा।
सेवा आर्मी के अध्यक्ष भारत पालीवाल व सचिव तथा भाजपा जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल ने बताया कि उनके पिता स्व. पंडित योगेंद्र पालीवाल जीवनभर राष्ट्रभावना से ओतप्रोत रहे। उन्होंने सदैव संगठन और समाज को प्राथमिकता दी। उनकी प्रेरणा से ही सेवा आर्मी आज भी जरूरतमंदों की सेवा में सक्रिय है।
[ad_2]
रेवाड़ी में स्व. पंडित योगेंद्र पालीवाल की जयंती पर जरूरतमंदों की मदद, स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश