in

करनाल में बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष-राहुल गांधी ने सच्चाई सबके सामने रखी है Latest Haryana News

करनाल में बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष-राहुल गांधी ने सच्चाई सबके सामने रखी है Latest Haryana News

[ad_1]


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा, राहुल गांधी ने सच्चाई लोगों के सामने रखी है हरियाणा के साथ पूरे देश के लोग सब के आश्चर्यचकित है उन्होंने कहा वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर आज करनाल में एक प्रदर्शन है जिसके बाद ज्ञापन सोपा जाएगा, उन्होंने कहा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी थी और कांग्रेस की बनी हुई सरकार को चुराया गया है अवैध तरीके से बीजेपी वालों ने सरकार बनाई है उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद साढ़े तीन लाख के करीब वोट काटे जाते हैं लगाइए लोकसभा में वह गलत थे और विधानसभा में उसे ठीक कर लिया गया और जो सांसद बनी है वह गलत तरीके से बनाए गए हैं करनाल का उदाहरण है सामने खट्टर साहब गलत वोटो से जीते हैं उन्हें कहा जो आरोप हमने लगाए हैं उसमें सच्चाई है। और लोकतंत्र के अंदर सच्चाई को उजागर करना यह हमारा फर्ज बनता है और हमने वह किया है और इस सच्चाई को जनता के सामने लेकर आए हैं और आज करनाल से कार्यक्रम शुरू रखा गया है वोट कर गद्दी छोड़ के माध्यम से पूरे हरियाणा में हम हर जिले में जाएंगे और कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और जनता कोबताएगी उसके बाद विधानसभा लेवल पर भी हर गांव लेवल पर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता जाएंगे ।

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए जो भी हुआ गलत हुआ दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए निर्दोष लोगों की जान गई है आतंकवाद को खत्म करना चाहिए और हम उसके खिलाफ है ।

बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहां सच्चाई सबके सामने आएगी जनता जो फैसला करेगी वह अच्छा है चुनाव ईमानदारी से होने चाहिए SIR के नाम पर लोगों के वोट काट दिए जाना जो गलत है डबल जो है वह काटे लेकिन जानबूझकर ऐसा कर रहा है अगर निष्पक्ष चुनाव होते तो कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बनेगी ।

[ad_2]
करनाल में बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष-राहुल गांधी ने सच्चाई सबके सामने रखी है

बिहार के संतोष की पीड़ा पर मानव अधिकार आयोग सख्त:  GRP को लगी फटकार, झज्जर, नूंह व फरीदाबाद पुलिस को किया निर्देशित – Panchkula News Chandigarh News Updates

बिहार के संतोष की पीड़ा पर मानव अधिकार आयोग सख्त: GRP को लगी फटकार, झज्जर, नूंह व फरीदाबाद पुलिस को किया निर्देशित – Panchkula News Chandigarh News Updates

तेजस्वी, नीतीश नहीं इस बड़े मुस्लिम नेता की पार्टी से भी सीटों के मामले में पिछड़े PK Politics & News

तेजस्वी, नीतीश नहीं इस बड़े मुस्लिम नेता की पार्टी से भी सीटों के मामले में पिछड़े PK Politics & News