मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 12 नवंबर को सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 83,300 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी है। ये 25,850 के स्तर पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी और बैंकिंग शेयरों में है।
मार्केट में तेजी के 3 कारण
- भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 11 नवंबर को कहा कि अमेरिका और भारत ट्रेड डील के काफी करीब हैं। इससे आर्थिक और सुरक्षा संबंध मजबूत होंगे, निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
- शटडाउन खत्म होने की संभावना: अमेरिकी सीनेट ने संघीय फंडिंग बहाल करने वाला बिल पास कर दिया, जिससे अमेरिका के इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन का अंत होने की राह खुलेगी। इससे देरी से आने वाले आर्थिक डेटा (जैसे नॉन-फार्म पेरोल) पर स्पष्टता मिलेगी और फेडरल रिजर्व की नीति पर दिशा मिलेगी।
- ब्याज दर में कटौती की उम्मीद: दिसंबर में फेड द्वारा एक और दर कटौती की संभावना है। फेड गवर्नर स्टीफन मिरान ने कहा कि 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती हो सकती है। क्योंकि महंगाई कम हो रही है और बेरोजगारी धीरे-धीरे बढ़ रही है।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.34% गिरकर 50,667 पर और कोरिया का कोस्पी 0.81% बढ़कर 4,139 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.63% चढ़कर 26,865 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.23% गिरकर 3,993 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 11 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.18% बढ़कर 47,927 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.25% गिरा। S&P 500 में 0.21% बढ़कर बंद हुए।
मंगलवार को सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर बंद हुआ था
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 11 नवंबर को सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर 83,871 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 121 अंक की तेजी रही, ये 25,695 के स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट थी। फिर, सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 600 अंक और निफ्टी 200 अंक रिकवर हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर्स ऊपर बंद हुए।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sensex-rises-share-market-live-updates-136398268.html

