[ad_1]
“_id”:”66ee1d5e25fee43ef304bf04″,”slug”:”three-accused-involved-in-the-murder-of-a-youth-arrested-will-be-presented-in-court-today-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-124379-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: युवक की हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, आज किए जांएगे अदालत में पेश”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
लाडवा। मृतक रोबिन। फाइल फोटो।
लाडवा। देवी मंदिर के पास दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों की पहचान कृष्ण, उसकी पत्नी तथा अमजद खान के रूप में हुई है। सीआईए वन प्रभारी सुरेंद्र मेहला ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उनके अनुसार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि रोबिन का पिछले दो साल से आरोपी कृष्ण की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब कृष्ण को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया। इस बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा। उसने अपनी पत्नी को रोबिन को फोन कर अपने पास बुलाने को कहा। जब उसने प्रेमी को बुलाने से मना कर दिया तो उसके पति कृष्ण ने पत्नी को तलाक देने की धमकी दी। पति के बार बार कहने पर उसने रॉबिन को देवी मंदिर परिसर में बुलाया। रोबिन के मंदिर में पहुंचने पर कृष्ण तथा उसके दोस्त अमजद खान ने युवक पर तेज तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
[ad_2]
Kurukshetra News: युवक की हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, आज किए जांएगे अदालत में पेश