in

प्रशांत किशोर को किस सर्वे में मिली सबसे ज्यादा सीटें? एग्जिट पोल में जानें जनसुराज का हाल Politics & News

प्रशांत किशोर को किस सर्वे में मिली सबसे ज्यादा सीटें? एग्जिट पोल में जानें जनसुराज का हाल Politics & News

[ad_1]


बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म होते ही कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया है. लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए क सरकार बनती दिख रही है. सर्वे की मानें प्रशांत किशोर को इस चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है. किसी भी एग्जिट पोल में जनसुराज को 10 सीट का अनुमान भी नहीं लगाया गया है.

प्रशांत किशोर को इस सर्वे में मिली सबसे ज्यादा सीटें

Peoples Pulse के सर्वे ने जनसुराज को सबसे अधिक 0-5 सीटें दी है. इसमें एनडीए को 133-159 सीटें, महागठबंधन को 75-101 सीटें और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती है. TIF रिसर्च के एग्जिट में NDA को 145-163 सीटें, महागठबंधन को 76-95 सीटें और अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल में एनडीए की बल्ले-बल्ले

MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल में एनडीए को 147-167 सीटें और महागठबंधन को 70-90 सीटें, जनसुराज को 0-2, अन्य को 2-8 सीटें दी गई हैं. इसमें एनडीए को 48 फीसदी, महागठबंधन को 37 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया है. CHANAKAYA STRATEGIES ने जनसुराज को जीरो सीट दी है. इस सर्वे में एनडीए को 130-138 सीटें, महागठबंधन को 100-108 सीटें और अन्य को 3-5 सीट दी गई है.

POLSTRAT-JVC सर्वे में जनसुराज को कितनी सीटें?

POLSTRAT के एग्जिट पोल में NDA को 133-148 सीटें, महागठबंधन को 87-102 सीटें, जनसुराज का शून्य, अन्य को 3-5 सीटें दी गई है. JVC के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए को 135-150 सीटें, महागठबंधन को 88-103 सीटें, जनसुराज को 0-1 सीट और अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

बिहार में इस बार दोनों चरणों के चुनाव में बंपर वोटिंग दर्ज की गई. पहले चरण के दौरान 6 नवंबर को 65 फीसदी से अधिक तो 11 नवंबर को 67 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी है. प्रशांत किशोर ने बिहार में लंबी पदयात्रा करने के बाद जन सुराज पार्टी का गठन किया था. उन्होंने सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन तीन सीटों पर तकनीकी कारणों से उनके उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया.

(Disclaimer- दूसरे चरण के चुनाव के साथ ही बिहार में सभी 243 सीटों पर वोटिंग हो गई है. देश को इस बात का इंतजार है कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है. इंतजार की घड़ी खत्म होने के करीब है. अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने बिहार का एग्जिट पोल किया है. abp न्यूज़ देश का एक जिम्मेदार चैनल है. हम अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं. लिहाजा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हम एग्जिट पोल का पहला नंबर शाम 6.30 बजे से पहले नहीं दिखाएंगे. दर्शकों को हम बता दें कि abp न्यूज़ ने अपना कोई सर्वे नहीं किया है.)

ये भी पढ़ें : Bihar Exit Poll 2025: बिहार में NDA की बल्ले-बल्ले! इस सर्वे में सबसे ज्यादा 186 सीटों का अनुमान, जानें महागठबंधन का हाल

[ad_2]
प्रशांत किशोर को किस सर्वे में मिली सबसे ज्यादा सीटें? एग्जिट पोल में जानें जनसुराज का हाल

फिरोजपुर में ऐके 47 की सप्लाई:  बार्डर पार से आ रहे हथियार, पाकिस्तान से मंगवाए गलाॅक पिस्टल समेत दो काबू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

फिरोजपुर में ऐके 47 की सप्लाई: बार्डर पार से आ रहे हथियार, पाकिस्तान से मंगवाए गलाॅक पिस्टल समेत दो काबू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Pakistani Taliban claim deadly car bomb attack in Islamabad Today World News

Pakistani Taliban claim deadly car bomb attack in Islamabad Today World News