[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Sumit Nagal Visa Controversy; Australian Open Playoffs | Chinese Embassy
ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 में सुमित नागल मेन ड्रॉ में खेले थे।
भारत के टॉप टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को चीन का वीजा नहीं मिल पाया है। नागल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चीन दूतावास से मदद की अपील की है। दरअसल, नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन प्लेऑफ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए चीन के चेंगदू जाना था। यह टूर्नामेंट 24 से 29 नवंबर तक खेला जाना है। लेकिन उनका वीजा बिना किसी कारण बताए रिजेक्ट कर दिया गया। सुमित नागल ने सोशल मीडिया पर लिखा-आदरणीय @China_Amb_India और @ChinaSpox_India, मैं सुमित नागल, भारत का नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी हूं। मुझे जल्द चीन के लिए उड़ान भरनी है ताकि मैं भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन प्लेऑफ में हिस्सा ले सकूं। लेकिन मेरा वीजा बिना किसी कारण के अस्वीकार कर दिया गया है। कृपया तत्काल मदद करें।’
नागल की वर्तमान एटीपी रैंकिंग 275 है सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले से हैं। वे फिलहाल एटीपी रैंकिंग में 275वें स्थान पर हैं। कभी वे दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन रैंकिंग गिरने के कारण अब उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में सीधी एंट्री नहीं मिलती। अब उन्हें वाइल्ड कार्ड या क्वालिफायर राउंड के जरिए जगह बनानी पड़ती है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन प्लेऑफ क्यों है अहम इस टूर्नामेंट के विजेताओं को 2026 ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में सीधी एंट्री मिलती है। अगर नागल का वीजा मुद्दा जल्द हल नहीं हुआ, तो वे इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से वंचित रह सकते हैं, जिससे उनके अगले सीज़न की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है।
पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेन ड्रॉ में खेला था नागल ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में खेला था, हालांकि वे पहले राउंड में हार गए थे। इसके बाद वे फ्रेंच ओपन और विंबलडन के क्वालिफाइंग राउंड में जगह नहीं बना सके थे।
डेविस कप में शानदार प्रदर्शन हाल ही में हुए डेविस कप में नागल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्विट्जरलैंड के खिलाफ दोनों सिंगल्स मैच जीतकर भारत को जीत दिलाई थी।

डेविस कप में स्विट्जरलैंड के खिलाफ दोनों सिंगल्स मैच जीते थे।
_______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत में 15 साल से टेस्ट नहीं जीता साउथ अफ्रीका:इस बार भी राह आसान नहीं, स्पिन ऑलराउंडर देंगे बड़ी चुनौती; 6 फैक्टर्स पढ़िए

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका भारत दौरे पर है, जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अफ्रीकी टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं होगा, क्योंकि वह 15 साल से भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। हालांकि, साउथ अफ्रीका जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने के बाद एक भी सीरीज नहीं हारा है। पूरी खबर
[ad_2]
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का चीन वीजा हुआ रिजेक्ट: चीन दूतावास से मदद मांगी; ऑस्ट्रेलियन ओपन प्लेऑफ के लिए चेंगदू जाना था
