{“_id”:”691256e10daf85304301e805″,”slug”:”jat-college-rohtak-defeated-smm-college-palwal-by-9-wickets-rohtak-news-c-17-roh1020-760172-2025-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: जाट कॉलेज रोहतक ने एसएमएम कॉलेज पलवल को 9 विकेट से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 11 Nov 2025 02:49 AM IST
एमडीयू में इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत के बाद मौजूद खिलाड़ी। स्रोत : एमडीयू – फोटो : विश्वविद्यालय
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आयोजित इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जाट कॉलेज रोहतक ने एसएमएम कॉलेज पलवल को 9 विकेट से हराया। यह प्रतियोगिता एमडीयू खेल परिसर में 13 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। खेल निदेशक शकुंतला बेनीवाल ने विजेता टीम को बधाई दी। कोच मुकेश गोयल ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएमएम कॉलेज की टीम 12.3 ओवर में केवल 41 रन पर ऑलआउट हो गई। एसएमएम कॉलेज की ओर से गीतिका ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए। जाट कॉलेज की ओर से गुलशन ने तीन व खुशी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जाट कॉलेज ने बड़ी आसानी से 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता। जाट कॉलेज की ओर से हर्षिता ने 14 रन बनाए। एसएमएम कॉलेज की ओर से तनिषा ने एक विकेट लिया। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: जाट कॉलेज रोहतक ने एसएमएम कॉलेज पलवल को 9 विकेट से हराया