in

टोहाना में तीन दिवसीय किसान मेले में अनेक राज्यों से पहुंचे किसान Haryana Circle News

टोहाना में तीन दिवसीय किसान मेले में अनेक राज्यों से पहुंचे किसान  Haryana Circle News

[ad_1]


टोहाना के भूना रोड स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स परिसर में दस नवंबर से शुरू हुए तीन दिवसीय किसान मेले के दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए किसानों ने लुत्फ उठाया। इस दौरान राज्यस्थांज उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल से किसानों ने भाग लिया। किसान मेले में किसानों के लिए नई आधुनिक क्रॉप सेट मशीन आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसको किसानों ने लाभकारी बताया है। सोनवार को उक्त मशीन का लोकार्पण किया गया था जो सरसों और ग्वार की खेती करने वाले किसानों के लिए बनाई गई है जिसमें समय और धन की बचत होगी। इस मशीन के प्रयोग करने से किसानों को पांच हजार रुपए प्रति एकड़ का लाभ होगा। विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स पुन्नी कंपनी के एमडी दीप सिंह पुन्नी ने बताया दूसरे दिन भी देश के विभिन्न कोने से किसान आकर मशीनों का अवलोकन और जानकारी ले रहे है। किसानों को समृद्ध और खुशहाल करने के उद्देश्य से पुन्नी परिवार द्वारा कृषि यंत्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि इस मेले में नई नई तकनीक की मशीनें किसानों को देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि सरसों और ग्वार की खेती करने वाले किसानों के लिए नई मशीन आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो किसानों के लिए वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस मशीन का किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। दीप सिंह ने बताया कि पुन्नी परिवार किसानों के लिए किसानी को आसान करने की दिशा में काम करता रह रहा है। उन्होंने कहा कि काम आसान खुशहाल किसान के ध्येय पर कार्य कर रहा है। दीप सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान मेले में भाग लेकर नई तकनीक से बनी मशीन का अवलोकन करने के बाद अपने विचार साझा कर रहे है।

[ad_2]

At least 16 bodies found in clandestine cemetery near Mexico’s Cancun Today World News

At least 16 bodies found in clandestine cemetery near Mexico’s Cancun Today World News

खत्म होने वाला है कीबोर्ड का जमाना! 2028 तक ये टेक्नोलॉजी ले लेगी टाइपिंग की जगह, रिपोर्ट में हो गया खुलासा Today Tech News

खत्म होने वाला है कीबोर्ड का जमाना! 2028 तक ये टेक्नोलॉजी ले लेगी टाइपिंग की जगह, रिपोर्ट में हो गया खुलासा Today Tech News