{“_id”:”6912cf7993832b6c430fd3b0″,”slug”:”video-fatehabad-patients-are-facing-problems-in-getting-prescriptions-no-facilities-for-pregnant-women-2025-11-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के पर्चियां कटवाने के लिए मरीजों को हो रही है परेशानी, गर्भवती के लिए नहीं सुविधा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में लोक निर्माण विभाग की इलेक्टि्रक शाखा ने बिजली संबंधित काम बीच में बंद कर दिया है। इसका खमियाजा नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को उठाना पड़ रहा है। अस्पताल में तीन माह बाद भी आपातकाल विभाग शिफ्ट हुआ है और न ही सर्वर शुरू हो पाया है। सर्वर न चलने के कारण पर्ची कटवाने के लिए मरीजों को 30 से 40 मिनट तक लाइन में लगे रहना पड़ा। पर्चियां काटने के लिए दो कर्मचारी लगाए गए है। अस्पताल में 1200 मरीजों की ओपीडी रही। कर्मचारियों को रिकॉर्ड पहले रजिस्टर में दर्ज करना पड़ता है और इसके बाद पर्ची काटनी पड़ती है।