[ad_1]
Last Updated:
Haryana Police Alert: हरियाणा के फरीदाबाद में 2500 किलो विस्फोटक मिलने और दिल्ली लाल किला धमाके के बाद हथिनीकुंड बैराज पर सुरक्षा ढीली, एक होमगार्ड के भरोसे सैकड़ों वाहन बिना चेकिंग निकल रहे हैं. हालांकि, कई जिलों में पुलिस जवान मुस्तैदी से नाकों पर डटे हुए हैं.
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के फरीदाबाद में बीते रोज 3 हजार किलो के करीब विस्फोटक बरामद हुआ. वहीं, बाद में देर शाम को दिल्ली में लाल किले के पास धमाका देखने को मिला. कहने को तो हरियाणा में हाई अलर्ट कर दिया गया, लेकिन कई जगह पर चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति हो री है. यमुनानगर जिले में हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने हथिनीकुंड बैराज पर बना नाका महज खानापूर्ति बना हुआ है.
दरअसल, हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद इंटर स्टेट नाके पर पुलिस का पहरा बढ़ाने के आदेश दिए थे. लेकिन सुबह होते ही उस आदेश की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने वाले हाथनीकुण्ड बैराज पर बनाए गए इंटर स्टेट नाके पर महज एक पुलिस का होमगार्ड ही मौजूद है. एक पुलिसकर्मी के हवाले सैकड़ो वाहनों की चेकिंग का जिम्मा है. लेकिन एक पुलिसकर्मी के हवाले चेकिंग नहीं हो पा रही है आधे से ज्यादा वाहन बिना चेकिंग के ही गुजर रहे हैं.
पुलिस का होमगार्ड ही मौजूद
अहम बात है कि इस नाके पर महज एक पुलिस का होमगार्ड ही मौजूद है. एक पुलिसकर्मी के हवाले सैकड़ो वाहनों की चेकिंग का जिम्मा है. लेकिन एक पुलिसकर्मी के हवाले चेकिंग नहीं हो पा रही है आधे से ज्यादा वाहन बिना चेकिंग के ही गुजर रहे हैं. गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को एक घर से 2500 किलो ग्राम से अधिक विस्फोटक मिला था.
देर शाम किया था एक्स पर पोस्ट
मंगलवार सुबह डीजीपी ने ट्वीट किया और कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस एवं अन्य एजेंसियां हाई अलर्ट पर है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना 112 पर दें. अफ़वाह ना फैलायें और ना इसपर ध्यान दें. इससे पहले, दिल्ली में धमाके के बाद उन्होंने कहा था कि हरियाणा में दिल्ली घटना के मद्देनजर हाई अलर्ट है और सारे पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके में हैं. इंटर-स्टेट बॉर्डर पर व्हीकल चेकिंग की जा रही है.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें
[ad_2]


