in

यमुनानगर में कार की टक्कर से दंपती समेत बच्चा घायल: बाइक पर सहारनपुर से चंडीगढ़ जा रहे थे, ड्राइवर मौके से फरार – Yamunanagar News Chandigarh News Updates

यमुनानगर में कार की टक्कर से दंपती समेत बच्चा घायल:  बाइक पर सहारनपुर से चंडीगढ़ जा रहे थे, ड्राइवर मौके से फरार – Yamunanagar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

यमुनानगर सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दंपती व बच्ची।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से चंडीगढ़ जा रहे बाइक पर सवार होकर दंपती व चार साल की बच्ची को यमुनानगर जिले में बाईपास पुल पर एक कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों घाय

.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान मंगेश, अंजली व चार साल की बेटी रुद्राक्षी निवासी सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

हादसे की जानकारी देते हुए घायल मंगेश।

टक्कर मारकर भागा कार ड्राइवर

मंगेश ने बताया कि वह चंडीगढ़ में जोमेटो कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता है और परिवार के साथ वहीं पर रहता है। दो दिन पहले ही वह परिवार के साथ अपने घर सरसावा आया था और सोमवार को बाइक से चंडीगढ़ वापिस लौट रहा था। वह पत्नी व बेटी को लेकर बाइक पर रात करीब सात बजे यमुनानगर में बाईपास पुल पर पहुंचे थे। सामने से एक सफेद रंग की कार आई और उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से वे तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। उनकी बच्ची गाड़ी के आगे पड़ी थी। उसकी पत्नी ने तुरंत बच्ची को आगे से उठाया और गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

युवक की टांग में आया फ्रेक्चर

हादसे में उन्हें गहरी चोटों आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में उसकी टांग में फ्रेक्चर आया है और पत्नी की टांग पर चोट आने से टांके लगे हैं। साथ ही उसकी बच्ची के माथे पर भी चोट आई है। पुलिस द्वारा उनके बयान ले लिए गए हैं।

[ad_2]
यमुनानगर में कार की टक्कर से दंपती समेत बच्चा घायल: बाइक पर सहारनपुर से चंडीगढ़ जा रहे थे, ड्राइवर मौके से फरार – Yamunanagar News

Russian drone attacks kill one in eastern Ukraine Today World News

Russian drone attacks kill one in eastern Ukraine Today World News

Sinner opens ATP Finals title defence by beating Auger-Aliassime Today Sports News

Sinner opens ATP Finals title defence by beating Auger-Aliassime Today Sports News