{“_id”:”6912a0b2257ec184ba0a0712″,”slug”:”video-dog-caught-in-kurukshetras-katran-mohalla-fireworks-burst-2025-11-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र के कटरान मोहल्ला में पकड़ा गया कुत्ता, जमकर हुई आतिशबाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र के चौताला मोहल्ला में पटाखे फोड़े गए, आतिशबाजी की गई तो मिठाई भी बांटी। यह देख हर कोई हैरान रह गया। मौका किसी वैवाहिक व अन्य आयोजन का नहीं था बल्कि नगर परिषद द्वारा कुत्ते पकड़े जाने के अभियान के असर का था। जैसे ही टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद एक कुत्ते को पकड़ा तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर किसी के मुंह से निकलने लगा मोगैंबो पकड़ा गया।
नगर परिषद ने लगातार शिकायतें मिलने व प्रदेश सरकार के आदेशों के चलते आवारा कुत्ते व बंदर पकड़े जाने का निजी फर्म को ठेका दिया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद यह अभियान और तेज कर दिया है। इसी के चलते ही अब तक करीब 100 कुत्ते पकड़े जा चुके हैं जबकि पूरे जिला भर में करीब 15 हजार तो शहर में ही करीब तीन हजार कुत्ते माने जा रहे हैं।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र के कटरान मोहल्ला में पकड़ा गया कुत्ता, जमकर हुई आतिशबाजी