in

ट्रम्प बोले- भारत के साथ नए ट्रेड डील के करीब: वे मुझसे फिर प्यार करेंगे; रूसी तेल खरीद पर धीरे-धीरे टैरिफ कम करेंगे Today World News

ट्रम्प बोले- भारत के साथ नए ट्रेड डील के करीब:  वे मुझसे फिर प्यार करेंगे; रूसी तेल खरीद पर धीरे-धीरे टैरिफ कम करेंगे Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प ओवल ऑफिस में भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बोलते हुए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका एक नए व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा।

यह बयान भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ओवल ऑफिस में दिया गया। ट्रम्प ने कहा, ‘वे मुझसे अभी प्यार नहीं करते, लेकिन वे मुझसे फिर प्यार करेंगे। हमें एक अच्छा सौदा मिल रहा है।’

भारत पर टैरिफ कम करने के सवाल पर ट्रम्प ने कहा कि भारत पर ऊंचे टैरिफ रूसी तेल खरीदने की वजह से लगाए गए थे, लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद बहुत कम कर दी है। उन्होंने कहा, ‘हां, हम टैरिफ कम करेंगे।’

ट्रम्प बोले- मोदी के साथ मेरे शानदार संबंध

ट्रम्प ने कहा, ‘भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, दुनिया का सबसे बड़ा देश है और इसकी आबादी 1.5 अरब से ज्यादा है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारे शानदार संबंध हैं और सर्जियो ने इसे और बढ़ाया है।’

ट्रम्प ने आगे कहा, ‘भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला वर्ग भी है, और यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक सुरक्षा साझेदार है। राजदूत के रूप में सर्जियो हमारे देश के बंधन को मजबूत करने, प्रमुख अमेरिकी उद्योगों में निवेश को बढ़ावा देने, अमेरिकी ऊर्जा निर्यात को बढ़ाने और हमारे सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए काम करेंगे।’

कॉमर्स मिनिस्टर बोले थे- अमेरिका के साथ समझौते की बातचीत अच्छी चल रही

भारत के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने 5 नवंबर को कहा था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। हालांकि उन्होंने कहा था कि कुछ संवेदनशील मुद्दे अभी बाकी हैं, इसलिए समय लग रहा है।

फरवरी 2025 में शुरू हुए इस समझौते का लक्ष्य है कि 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार 191 अरब डॉलर से बढ़कर 500 अरब डॉलर हो जाए। मार्च से अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है।

आखिरी दौर 23 अक्टूबर को वर्चुअल तरीके से हुआ था। गोयल ने बताया था कि उम्मीद है 2025 के अंत तक पहला चरण का समझौता हो जाएगा। सितंबर में गोयल की अगुवाई में भारतीय टीम वॉशिंगटन गई थी। अमेरिकी टीम भी दिल्ली आई थी। दोनों पक्षों ने तेजी से काम करने पर सहमति जताई है।

भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ, रूस से तेल खरीदने पर पैनल्टी

ट्रम्प भारत पर अब तक कुल 50% टैरिफ लगा चुके हैं। इसमें 25% रेसीप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर 25% पैनल्टी है।

रेसीप्रोकल टैरिफ 7 अगस्त से और पेनल्टी 27 अगस्त से लागू हुआ था। अमेरिका ने रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।

ट्रम्प कई बार यह दावा कर चुके हैं कि, भारत के तेल खरीद से मिलने वाले पैसे से रूस, यूक्रेन में जंग को बढ़ावा देता है।

ट्रम्प ने दुनिया के ज्यादातर देशों पर टैरिफ लगाया है।।

ट्रम्प ने दुनिया के ज्यादातर देशों पर टैरिफ लगाया है।।

अगले साल भारत आ सकते हैं ट्रम्प

ट्रम्प ने गुरुवार को कहा था कि वे अगले साल भारत आ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा आगे बढ़ रही है।’

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत में ट्रम्प ने एक बार फिर PM मोदी को अपना दोस्त और अच्छा इंसान बताया।

ट्रम्प ने कहा- हम बात करते रहते हैं। उन्होंने रूस से तेल की खरीद काफी कम कर दी है। PM मोदी ने मुझे भारत आने का न्योता दिया है और मैं वहां जाने की सोच रहा हूं।

सर्जियो ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ली

सर्जियो ने सोमवार को भारत में अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशिया में विशेष दूत के रूप में शपथ ली। ट्रम्प ने कहा, ‘सर्जियो इस जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से संभालेंगे। मैं सर्जियो को बधाई देना चाहता हूं।’

इस समारोह में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट, अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी, कोलंबिया जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो, एरिका किर्क और अमेरिकी सीनेट के कई सदस्य शामिल हुए।

पद की शपथ लेने के बाद, राजदूत सर्जियो ने अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण विदेशी संबंधों में से एक की जिम्मेदारी सौंपने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को धन्यवाद दिया।

गोर ने कहा, ‘मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं। मैं आपके लिए एक बेहतरीन काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

डोनाल्ड ट्रम्प हर अमेरिकी को ₹1.7 लाख देंगे: कहा- टैरिफ से बहुत पैसे आए हैं, इसका विरोध करने वाले मूर्ख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर दावा किया कि टैरिफ से अरबों डॉलर की कमाई हो रही है। उन्होंने कहा कि इस कमाई से अमीरों को छोड़कर हर अमेरिकी नागरिक को 2,000 डॉलर (करीब 1.7 लाख रुपए) का ‘डिविडेंड’ मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प बोले- भारत के साथ नए ट्रेड डील के करीब: वे मुझसे फिर प्यार करेंगे; रूसी तेल खरीद पर धीरे-धीरे टैरिफ कम करेंगे

कुरुक्षेत्र में आतिशबाजी: चाैताला मोहल्ले में बंटी मिठाइयां, परिषद के एक अभियान के बाद लोगों ने मनाया जश्न Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र में आतिशबाजी: चाैताला मोहल्ले में बंटी मिठाइयां, परिषद के एक अभियान के बाद लोगों ने मनाया जश्न Latest Haryana News

U.S. Senate approves bill to end shutdown, sending it to House Today World News

U.S. Senate approves bill to end shutdown, sending it to House Today World News