[ad_1]
चंडीगढ़। चंडीगढ़ हर्मोनिका क्लब का दो दिवसीय वार्षिक हर्मोनिका (माउथ ऑर्गन) मिलन समारोह 15 से होगा। संस्था का यह सातवां आयोजन है। सेक्टर 7 स्थित एक होटल में कार्यक्रम होगा।
यह एक अनोखा और दुर्लभ संगीत समारोह है, जिसमें स्वर्णिम युग के लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों को हारमोनिका पर चंडीगढ़ एवं देश के अन्य भागों से आए उत्कृष्ट कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें 13 वर्ष से लेकर 80 वर्ष की आयु के 50 से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।
हार्मोनिका जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां जिसमें नंदू बेलवेलकर (पुणे), पूर्व वन संरक्षक जगजीत सिंह ईशर, असीम बनर्जी (जमशेदपुर),अजय विज (सिंगरोली, मध्यप्रदेश) अपनी प्रस्तुत देंगे।
नंदू बेलवेलकर और जगजीत सिंह ईशर एक विशेष कार्यशाला भी संचालित करेंगे, जिसमें हारमोनिका वादन सुधारने के लिए सुझाव देंगे।
क्लब के अध्यक्ष शक्ति कोहली और कोषाध्यक्ष प्रीतम चंदेल ने बताया कि चंडीगढ़ हार्मोनिका क्लब का उद्देश्य इस वाद्य यंत्र को प्रोत्साहित करना और उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करना है। 13 वर्ष के युवा कलाकारों से लेकर वरिष्ठ कलाकारों तक सभी इस मंच पर प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के संयोजक और रेडियो ब्रॉडकास्टर महेश शर्मा ने बताया कि देश भर से आनेवाले कलाकारों के इस कार्यक्रम में हरियाणा से डॉ शालिनी मेहता (पानीपत) , डॉ. कृष्ण अरोड़ा एवं महेश शर्मा (करनाल) और दिल्ली से इंदर शर्मा एवं नरेश सचदेवा आदि प्रतिष्ठित प्रोफेसर, डॉक्टर और रेडियो ब्रॉडकास्टर भी अपनी प्रतिभा पेश करेंगे ।
[ad_2]
Chandigarh News: दो दिवसीय चंडीगढ़ हॉर्मोनिका 15 से

