{“_id”:”691250aa185fe6f676050f38″,”slug”:”streetlights-in-sectors-4-5-and-16-will-be-repaired-karnal-news-c-18-knl1008-777729-2025-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: सेक्टर 4,5 और 16 की स्ट्रीट लाइटें सही कराई जाएंगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Tue, 11 Nov 2025 02:22 AM IST
करनाल। अब शहर के सेक्टरों की खराब लाइटों को ठीक करवाने के लिए शहरी विकास प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है। एचएसवीपी ने सेक्टर 4, 5 और 16 की स्ट्रीट लाइटें को ठीक करने के लिए अनुमानित बजट बनाकर निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की है। लाइटों को ठीक करवाने का काम एक साल के लिए दिया जाएगा। संभावना है कि अगले माह तक मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।
Trending Videos
एचएसवीपी इस पर करीब साढ़े आठ लाख रुपये खर्च करेगा। एचएसवीपी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। लोग इन सेक्टरों की बंद लाइटों की शिकायत देकर उनकी मरम्मत करवा सकेंगे। इलेक्टि्रकल इंजीनियर अशोक कुमार राणा ने बताया कि बंद लाइटों की मरम्मत होने से सेक्टरों के लोगों को रात के समय परेशानी नहीं होगी। इन सेक्टरों की काफी लाइटें काफी समय से खराब पड़ी हैं। कई बार सेक्टरों के लोग एचएसवीपी को इसकी शिकायत दे चुके हैं। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: सेक्टर 4,5 और 16 की स्ट्रीट लाइटें सही कराई जाएंगी