[ad_1]
बाढड़ा । दादरी जिला पुलिस की टीम ने गांव निमड़ बड़ेसरा निवासी युवक व उसके परिवार के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट करने तथा इस झगड़े में युवक की मौत होने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोहतक जिला के गांव भैराण निवासी मनीष व दीपक के रूप में हुई है। आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दो अक्तूबर की शाम को गांव निमड़ बड़ेसरा निवासी कर्मबीर, उसकी पत्नी कमलेश, बेटी सुनीता व बेटे मंदीप के साथ गुमान सिंह और 7-8 लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट की थी। इसमें गंभीर चोट लगने के कारण मंदीप की मौत हो गई थी। उसके बाद गुमान सिंह के साथियों व उसके परिवार वालों ने उनके घर से 6 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे। इस मामले में बाढड़ा पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने गांव निमड़ बड़ेसरा निवासी आरोपी गुमान सिंह उर्फ सचिन को गिरफ्तार किया था।
अब रविवार को निरीक्षक ओमप्रकाश ने रोहतक जिला के गांव भैराण निवासी आरोपी मनीष व दीपक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: निमड़ बड़ेसरा में युवक की हत्या के मामले में 2 और आरोपी काबू


