in

साइप्रस पहली बार चेस कैंडिडेट्स की मेजबानी करेगा: 28 मार्च से 16 अप्रैल के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट; दुनिया के टॉप-8 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे Today Sports News

साइप्रस पहली बार चेस कैंडिडेट्स की मेजबानी करेगा:  28 मार्च से 16 अप्रैल के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट; दुनिया के टॉप-8 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे Today Sports News

[ad_1]

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछली बार भारत के डी गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता था। वे इसे जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने थे।

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल का सबसे अहम टूर्नामेंट FIDE कैंडिडेट्स का अयोजन 28 मार्च से 16 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। इसकी मेजबानी साइप्रस को दी गई है। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 75 साल पुराना टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1950 में हुई थी।

साइप्रस पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। यह जानकारी इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने सोमवार को दी। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाला खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन के साथ वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलता है।

FIDE ने X पोस्ट के जरिए मेजबान का ऐलान किया

आगे शेड्यूल देखिए…

गुकेश ने जीता था पिछला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट पिछली बार भारत के डी गुकेश ने इसे जीतकर चीन के डिंग लिरेन को चुनौती दी थी। तब गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने थे। 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 1995 में पहली बार कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता था।

डी गुकेश ने पिछले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता था।

डी गुकेश ने पिछले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता था।

2 टूर्नामेंट एक साथ खेले जाएंगे साइप्रस में 2 टूर्नामेंट साथ-साथ आयोजित किए जाएंगे। पहला ओपन कैटेगरी में FIDE कैंडिडेट्स टूर्नामेंट और दूसरा FIDE महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट। दोनों टूर्नामेंट डबल राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा। इसमें 14 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। गोवा में चल रहे चेस वर्ल्ड कप के टॉप-3 प्लेयर भी कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफाई करेंगे।

दुनिया के टॉप-8 खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे इस टूर्नामेंट में दुनिया के टॉप-8 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जोकि मैरिट बेस सिस्टम के जरिए क्वालीफाई करेंगे। इसमें FIDE वर्ल्ड कप 2025, FIDE ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट 2025 और FIDE सर्किट शामिल हैं। महिला कैंडिडेट्स में क्वालीफिकेशन पथ में महिला ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता भी शामिल है।

—————————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल को 3-0 से हराया

मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग के हाईवोल्टेज मुकाबले में लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया। सिटी ने शुरू से ही खेल पर कंट्रोल बनाए रखा और पूरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल को मौके नहीं दिए। सिटी की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
साइप्रस पहली बार चेस कैंडिडेट्स की मेजबानी करेगा: 28 मार्च से 16 अप्रैल के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट; दुनिया के टॉप-8 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

टॉप 5 ग्लोबल बैंक जिनका दबदबा मानती है पूरी दुनिया, क्या किसी भारतीय बैंक ने बनाई अपनी जगह Business News & Hub

टॉप 5 ग्लोबल बैंक जिनका दबदबा मानती है पूरी दुनिया, क्या किसी भारतीय बैंक ने बनाई अपनी जगह Business News & Hub

मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा जल्द लॉन्च हो सकता है:  स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट और 1.5K OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद; ₹65,000-70,000 रेंज में लॉन्च Today Tech News

मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा जल्द लॉन्च हो सकता है: स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट और 1.5K OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद; ₹65,000-70,000 रेंज में लॉन्च Today Tech News