in

Fatehabad News: इफको केंद्र पर खाद के साथ दे रहे थे अन्य पेस्टीसाइड, संगठन ने जताया रोष Haryana Circle News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Sat, 21 Sep 2024 12:38 AM IST


Other pesticides were being given along with fertilizer at IFFCO centre, the organization expressed anger.

फतेहाबाद के इफको केंद्र के बाहर खाद के साथ अन्य पेस्टीसाइड देने के विरोध नारेबाजी करते ​किसान।

Trending Videos



फतेहाबाद। जिले में धान कटाई का काम शुरू होने वाला है। धान की कटाई के बाद किसान गेहूं बिजाई की तैयारी करेंगे। इसके साथ ही फसल की बिजाई के लिए जरूरी डीएपी खाद को लेकर किसानों में मारामारी मची हुई है। जब किसान खाद लेते हैं तो साथ में अन्य पेस्टीसाइड दिए जा रहे हैं।

Trending Videos

किसान खाद के साथ दिए जा रहे पेस्टीसाइड नहीं लेना चाहते लेकिन खाद केंद्र वाले ये साथ में दे रहे हैं। जिसके विरोध में किसान शुक्रवार को इफको केंद्र पर पहुंचे। किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के जिला प्रधान ने केंद्र के बाहर नारेबाजी कर रोष जताया। किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजिंद्र सिंह चहल ने बताया कि उनके उनके संगठन से जुड़े हुए सदस्यों ने केंद्र से खाद ली थी। प्रत्येक किसान को केंद्र के कर्मचारी 5 बैग खाद के साथ 2 बोतल नैनो यूरिया या नैनो डीएपी दे रहे हैं।

चहल ने बताया कि संगठन सदस्यों ने जब इसका विरोध जताया तो कर्मचारी बोले कि ये सरकार के आदेश हैं। जिसके विरोध में वे संगठन के साथ इफको केंद्र पर पहुंचे हैं। किसान संगठन के सदस्यों ने सात किसानों को दी गई नैनो पेस्टीसाइड के पैसे वापिस दिलवाए। वहीं केंद्र संचालकों को कहा गया कि वे भविष्य में किसी भी किसान को खाद के अलावा और कोई पेस्टीसाइड नहीं देंगे।

[ad_2]

Fatehabad News: ढाणियों में सप्लाई होने वाली टू फेज की बिजली सप्लाई में वोल्टेज कम होने से बढ़ी परेशानी Haryana Circle News

White House officials meet Sikh activists before PM Modi’s U.S. visit Today World News