{“_id”:”691236a9b920b60cf40ef9b5″,”slug”:”three-arrested-with-narcotics-556-grams-of-opium-recovered-hisar-news-c-21-hsr1005-747521-2025-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नशीले पदार्थ सहित तीन काबू, 556 ग्राम अफीम बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 11 Nov 2025 12:32 AM IST
Trending Videos
हांसी। सीआईए स्टाफ हांसी ने नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में सिसाय बोलान निवासी सोनू व मोनू और रोहतक के बाबरा मोहल्ला निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 556 ग्राम अफीम बरामद की है। सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई सम्मत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवक जेसीआई चौक हांसी से नशीला पदार्थ लेकर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर छापा मारकर तीनों को काबू कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर अफीम बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत शहर थाना हांसी में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी संदीप और मोनू को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि आरोपी सोनू को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। संवाद
[ad_2]
Hisar News: नशीले पदार्थ सहित तीन काबू, 556 ग्राम अफीम बरामद