{“_id”:”6910d4aa97be4f5e2f0e4e54″,”slug”:”villagers-created-ruckus-in-titauli-on-suspicion-of-religious-conversion-rohtak-news-c-17-roh1020-759640-2025-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: टिटौली में धर्मांतरण के संदेह पर ग्रामीणों ने किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 09 Nov 2025 11:21 PM IST
46…गांव टिटौली में मतांतरण के संदेह पर प्रचार सामग्री जलाते हुए ग्रामीण। स्रोत : सोशल मीडिया – फोटो : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का नारखी में स्वागत करते भाजपा पदाधिकारी। संवाद
रोहतक। गांव टिटौली में एक व्यक्ति के धर्मांतरण करवाने के संदेह पर खूब हंगामा हुआ। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, मगर हम वीडियों की पुष्टि नहीं करते हैं।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आर्य समाज के युवक और ग्रामीण एक मकान से प्रचार सामग्री बरामद कर रहे हैं। इस धार्मिक प्रचार सामग्री को जलाकर रोष प्रकट कर रहे हैं। गांव के रहने वाले अंकित आर्य, अरविंद व नसीब कुंडू ने बताया कि गांव में राजा के परिवार में एक युवक के घर हैदराबाद व झज्जर से कुछ लोग कथित रूप से धर्मांतरण कराने पहुंचे थे। इसकी सूचना पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्होंने धर्मांतरण की बात से इन्कार कर दिया। हालांकि, घर से दूसरे धर्म की प्रचार सामग्री जरूर मिली, जिसको ग्रामीणों ने जला दिया। ग्रामीणों ने कहा कि मतांतरण किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा। हम सभी भारतीय हैं और सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं। इस अवसर पर जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: टिटौली में धर्मांतरण के संदेह पर ग्रामीणों ने किया हंगामा