{“_id”:”69121fdda78f265d36070ee5″,”slug”:”new-revelation-in-delhi-bomb-blast-car-that-exploded-was-registered-in-name-of-salman-from-gurugram-2025-11-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दिल्ली धमाके में नया खुलासा: जिस कार में हुआ धमाका, वो गुरुग्राम के सलमान के नाम पर पंजीकृत; हिरासत में युवक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 10 Nov 2025 11:13 PM IST
दिल्ली धमाका – फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके के मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। गुरुग्राम पुलिस ने शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सलमान को दिल्ली में हुए धमाके के बाद हिरासत में लिया है। जहां पर पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि उसने i20 गाड़ी दिल्ली की ओखला में देवेंद्र नाम के व्यक्ति को बेची थी। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम व क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान से 2 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस को छानबीन के दौरान सलमान की भूमिका पर कोई संदेह नहीं मिला है। गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली पुलिस को गाड़ी से संबंधित इनपुट उपलब्ध करा दिया है। सीआईए सेक्टर- 40 प्रभारी ललित कुमार ने सलमान से पूछताछ की पुष्टि की है।
Trending Videos
[ad_2]
दिल्ली धमाके में नया खुलासा: जिस कार में हुआ धमाका, वो गुरुग्राम के सलमान के नाम पर पंजीकृत; हिरासत में युवक