[ad_1]
पंचकूला अस्पताल में पहुंची छात्रा और स्टाफ सदस्य।
पंचकूला के सेक्टर-12 में स्थित सार्थक स्कूल में केमिकल से भरा फ्लास्क फटने के कारण तीन छात्राएं के चेहरे पर छींटे लग गए। जिसके कारण सभी छात्राएं सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंची। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।
.
सार्थक स्कूल में 12वीं कक्षा के नॉन मेडिकल संकाय के छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल के दौरान एक्सपेरिमेंट कर रहे थे। इसी दौरान वहां रखा एक केमिकल फ्लास्क फट गया। हादसा लैब सुरक्षा प्रोटोकॉल और रासायनिक सामग्री के रख-रखाव को लेकर स्कूल प्रशासन की लापरवाही का संकेत देता है।
प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि या तो फ्लास्क में दरार थी या केमिकल की गुणवत्ता में गड़बड़ी के कारण यह विस्फोट हुआ। गनीमत यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
स्कूल टीचर, हादसे के बारे में जानकारी देते हुए।
सुरक्षित हैं बच्चे: प्रबंधन
स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ है। केमिकल रिएक्शन के कारण ऐसा हुआ है या फिर कोई दूसरी वजह इसके पीछे रही है, इसको लेकर जांच की जाएगी। जल्द ही पूरे मामले को लेकर पता लगाया जाएगा। हादसे में केवल छींटे गिरे हैं, बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
[ad_2]
पंचकूला के सार्थक स्कूल में केमिकल फ्लास्क फटा: बच्चों पर गिरे केमिकल के छींटे, 3 छात्राएं पहुंची अस्पताल, स्कूल प्रबंधन बोला- जांच जारी – Panchkula News
