[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Samrat Rana ; ISSF World Shooting Championships 2026 Medal List | India China; Manu Bhaker | Isha Singh
करनाल के युवा निशानेबाज सम्राट राणा ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इजिपत के काहिरा में चल रही चैंपियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को सम्राट ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 243.7 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।
चीन के हू काई (243.7 अंक) को सिल्वर और एक अन्य भारतीय वरुण कुमार (243.7 अंक) को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। वहीं, महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और ईशा सिंह मेडल जीतने से चूक गईं।

मेडल सेरेमनी के दौरान भारतीय निशानेबाज सम्राट राणा।
भारत के 3 गोल्ड समेट 13 मेडल, नंबर-2 पर आया आज भारत को दो गोल्ड, एक सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। इसके साथ भारत के मेडल टैली में 13 मेडल हो गए हैं। इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। फिलहाल, भारत मेडल टैली के दूसरे स्थान पर कायम है।

एक खराब निशाने से मनू का मेडल छूटा मनु का फाइनल में प्रदर्शन अच्छा चल रहा था, लेकिन 14वें निशाने में 8.8 का खराब स्कोर करने के कारण वह शीर्ष स्थान से फिसलकर सातवें स्थान पर आ गईं। वे 139.5 अंक के साथ मेडल रेस से बाहर हो गईं। साथ ही ईशा दबाव में दिखीं। वे फाइनल में 10.7 के शानदार प्रदर्शन के बाद 14वें निशाने में 8.4 अंक ही बना पाईं और छठे स्थान पर रहीं। चीन की 20 वर्षीय याओ कियानक्सुन (243.0 अंक) ने गोल्ड, हांगकांग-चीन की हो चिंग शिंग (241.2) ने सिल्वर और वेई कियान (चीन, 221.4) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
मनु, ईशा और सुरुचि ने टीम इवेंट में सिल्वर दिलाया पिस्टल के टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतकर थोड़ी सांत्वना मिली जिसमें ईशा (583), मनु (580) और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सुरुचि इंदर सिंह (577) ने 1740 अंक हासिल करके दूसरा स्थान हासिल किया। ईशा-मनु दोनों ही क्वालीफिकेशन में दमदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंचीं। ईशा ने क्वालीफिकेशन चरण में 583 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने इस दौरान तीसरी सीरीज में परफेक्ट-100 भी हासिल किया।
———————————-
वर्ल्ड शूुटिंग चैंपियनशिप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
अनीश भनवाला ने सिल्वर जीता, फ्रांस के शूटर को गोल्ड

भारतीय निशानेबाज अनीश भनवाला ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। 23 साल के अनीश रविवार को खेले गए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के हाईवोल्टेज फाइनल में 28 अंक के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फ्रांस के निशानेबाज क्लेमेंट बेसागे ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि यूक्रेन के मैक्सिम होरोडीनेट्स को ब्रॉन्ज मिला। बेसागे ने 31 और 25 अंक हासिल किए। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
सम्राट राणा ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड दिलाया: भारत 9 मेडल के साथ नंबर-2 पर आया, मनु-ईशा 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल चूकीं

