{“_id”:”6911f3e952b853ff730ac640″,”slug”:”video-wanted-accused-in-murder-firing-and-attempted-murder-case-arrested-2025-11-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हत्या, फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले का वांछित आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
थाना मॉडल टाउन पुलिस टीम ने हत्या, फायरिंग व जानलेवा हमले के दो अलग-अलग मामलों में एक वांछित आरोपी को एक अवैध देशी पिस्टल, 2 मैगजीन व 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना मॉडल टाऊन प्रभारी निरीक्षक रतन लाल व उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहल्ला गुर्जरवाड़ा से राजबीर उर्फ राज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राजवीर उर्फ राज 23 अगस्त को मोहल्ला भजन का बाग निवासी एक युवक पर फायरिंग करने के मामले में भी फरार चल रहा था। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से आया, इसका उद्देश्य क्या था, किसी अपराध में इस्तेमाल करना या किसी और को बेचना।
5 नवंबर से चलाए गए ऑपरेशन ट्रेकडाउन अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 17 आरोपी दबोच लिए हैं। अभी संगीन मामलों के भी कई बदमाश पुलिस की रडार पर हैं, जिनको चिन्हित कर लिया गया है।
[ad_2]
हत्या, फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले का वांछित आरोपी गिरफ्तार